ICC T20 World cup 2021: भारतीय टीम टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) में अपने अभियान की शुरुवात अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 24 अक्टूबर को करेगी. इस मुकाबलें (IND vs PAK) को लेकर कई सारे दिग्गजों ने अपनी अपनी राय दी है. कोई पाकिस्तान को इस मैच के लिए फैवरेट बता रहा है तो कोई इंडिया को.
अब इस लिस्ट में एक और नया नाम भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी जुड़ गया है. भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं हैं जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना सकें.
पाकिस्तानी टीम का स्तर काफी नीचे चला गया है: Harbhajan Singh
इंडिया टुडे के शो "सलाम क्रिकेट" में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि,
एक समय था जब पाकिस्तान के पास बहुत मजबूत टीम थी और उसके कारण कुछ बेहतरीन प्रतियोगिताएं हुईं. पिछले 10 वर्षों में, मेरी राय में, पाकिस्तान के क्रिकेट का स्तर नीचे चला गया है. ऐसा लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं आया है जो मुझे यह महसूस कराए कि वे टेस्ट क्रिकेट में लगातार स्कोर कर सकते हैं.
हरभजन (Harbhajan Singh) ने आगे कहा कि,
टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें कोई भी रन बना सकता है. अगर मैं 1998 में पीछे मुड़कर देखता हूं, जब अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे, उस समय पाकिस्तान के पास इंजमाम-उल-हक, सईद अनवर, सलीम मलिक जैसे बल्लेबाज थे, उनके पास वसीम अकरम, वकार यूनिस और सकलैन मुश्ताक जैसे गेंदबाज थे. आज ऐसा नहीं लगता कि पाकिस्तान भारत के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है क्योंकि उनकी टीम में शायद उस स्तर के एक या दो खिलाड़ी हैं.
शोएब अख्तर ने भी मानी पाकिस्तान क्रिकेट के पतन की बात
इस शो मे हिस्सा ले रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि खेल में देश का पतन तब शुरू हुआ जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने औसत दर्जे को पकड़ बनाने की अनुमति दी. उन्होंने कहा कि,
हमारा पतन तब हुआ जब हमारे बोर्ड में सामान्यता आ गई. औसत लोग औसत दर्जे में बहुत आगे बढ़ते हैं. औसत दर्जे का पाकिस्तान क्रिकेट का हत्यारा है, वे औसत लोगों, औसत नेताओं को लाते रहे और हम घटने लगे. यह 2002 से शुरू हुआ है. हमारे पास कोई था जो तेज खेला, उसने सब कुछ नष्ट कर दिया, फिर हमारे पास कोई था जो धीमा खेला और उसने सब कुछ नष्ट कर दिया. इन सबके बीच हम हीरो की पहचान नहीं कर पाए. शायद हमारा हीरो मोहम्मद यूसुफ जैसा कोई होना चाहिए था.
पाकिस्तान पहले अपना खुद का प्रसारण शुरू करे: शोएब अख्तर
अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पीसीबी अध्यक्ष रमिज़ राजा के हालिया बयानों कि बोर्ड को ICC के फंडिंग के आधार पर रहना होगा. के बारे में बात करते हुए कहा,
पीसीबी को एक कॉरपोरेट की तरह चलना है और उसके लिए हम कब तक आईसीसी की फंडिंग पर निर्भर रह सकते हैं. हम कब तक भारत के खिलाफ खेलने पर निर्भर रह सकते हैं जब वे आपके खिलाफ खेलने के लिए तैयार नहीं है. सबसे पहले अपना खुद का प्रसारण शुरू करें.
यह भी पढ़ें: इन दो टीमों को बताया Suresh Raina ने खतरा,