"बड़े नामों पर कोई सवाल नहीं उठाता", दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर करने की बात पर भड़के हरभजन सिंह, नामी खिलाड़ियों पर कसा तंज

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"बड़े नामों पर कोई सवाल नहीं उठाता", दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर करने की बात पर भड़के हरभजन सिंह, नामी खिलाड़ियों पर कसा तंज

Harbhajan Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है. टीम 4 में से 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. इस अच्छे प्रदर्शन के साथ टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक के लगातार रन ना बनाने पर भी अब सवाल उठ रहे है. उन्हें जितने भी मौके मिले हैं वो उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं. लेकिन अब कार्तिक को पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने समर्थन मिला है जिन्होंने कुछ और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है.

औरों ने भी कम रन बनाये है उनकी आलोचना क्यों नहीं

Harbhajan Singh Harbhajan Singh

भारत के लिए वर्ल्ड कप 2022 में भारत की बल्लेबाजी की बात करे सबसे सफल खिलाड़ी विराट कोहली की साबित हुए है. उनके अलावा एक मैच में रोहित और एक में राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार ने भी दो मैचों में अहम रन बना कर अच्छा योगदान किया. ऐसे में कार्तिक के रन ना बना पाने पर हो रही आलोचना पर हरभजन (Harbhajan Singh) ने जवाब देते हुए कहा,

 “दिनेश कार्तिक जब चोटिल हुए थे, तब मैंने कहा था कि पंत को ले आइए, अगर फिट हैं तो. नहीं तो आप कार्तिक को खिलाएं. आप उनको लेकर इसलिए गए थे क्योंकि वो फिनिशर हैं और आप पंत को उधर बल्लेबाजी नहीं कराओगे जिधर कार्तिक करते हैं.”

“देखिए, ऐसे कुछ और भी खिलाड़ी हैं जो फेल हुए हैं. पर उनका कद ऊंचा है इस वजह से हम उनकी बात नहीं कर रहे हैं. जिधर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते हैं वो सबसे मुश्किल काम होता है. युवराज सिंह और एमएस धोनी की जितनी तारीफ करो कम है. उनके बाद अगर किसी पर नजर जाती है तो वो हार्दिक पंड्या हैं. अगर कार्तिक मिला है तो उसे मौका दीजिए.”

उसको फ्लॉप मानना पूरी तरह गलत - Harbhajan Singh

Dinesh Karthik

हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा कि कार्तिक को सिर्फ तीन मौकों से फ्लॉप नहीं मानना चाहिए. उन्होंने कहा,

“बंदे ने बड़ी मेहनत की है, रन भी बनाकर आया है. सिर्फ तीन मौकों के बाद ये मत सोचिए की वो फ्लॉप हो गया है. मौका बराबर का मिलना चाहिए. ऊपर वालों को समर्थन मिल रहा है तो नीचे वालों को भी मिलना चाहिए.”

दिनेश कार्तिक का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

Dinesh Karthik

भारतीय क्रिकेट टीम के कमबैक हीरो दिनेश कार्तिक की पिछली चार वर्ल्ड कप की पारियों की बात करे तो उनके बल्ले से अभी तक सिर्फ 1,6, और 7 रन ही निकले है. ऐसे में ऋषभ पंत से उपर उनको तवज्जो देने को लेकर दिग्गजो के निशानें पर आने के बाद उनपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव जरुर होगा. कार्तिक के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े देखे तो उन्होंने 60 मैचों में 26 से ज्यादा की औसत से 686 रन बनाए है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 142.61 का रहा है.

harbhajan singh indian cricket team kl rahul Dinesh Karthik rishabh pant T20 World Cup 2022