IPL 2022: Harbhajan Singh ने इन 2 बड़ी टीमों को करार दिया कमजोर, बताया कौन देगा उन्हें कड़ी टक्कर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 Harbhajan Singh says CSK and MI Will Compete with DC LSG

आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है. लेकिन, इससे पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जो भविष्यवाणी की है उस पर ध्यान देने लायक है. इस बार टूर्नामेंट में खिताबी जंग के लिए 10 टीमे हैं. सीएसके और केकेआर के बीच इस सीजन का पहला मैच खेला गया.

आईपीएल के इतिहास पर एक नजर डालें तो सबसे ज्यादा ट्रॉफी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने नाम की है. जबकि सीएसके टीम ने 4 बार इसे अपने नाम किया है. इस बार भी इन दोनों टीमों को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तो कुछ और ही भविष्यवाणी कर दी है. इसके पीछे की उन्होंने वजह का भी खुलासा किया है.

आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीमों को पूर्व क्रिकेटर ने बताया कमजोर

 Harbhajan Singh on CSK And MI

दरअसल आईपीएल 2022 का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. लेकिन, मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने बयान में कहा,

‘चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस में पहले की तरह बड़े खिलाड़ी नहीं हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें कमजोर दिखाई पड़ रही हैं. उन्हें ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और केएल राहुल (KL Rahul) की लखनऊ सुपर जायंट्स से कड़ी टक्कर मिलेगी.’

इसके साथ ही भज्जी ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बतौर मेंटॉर लखनऊ टीम को शानदार बताया. उनका कहना है कि इस फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में काफी अच्छी टीम तैयार की है.

आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं हार्दिक

hardik pandya

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के इस बयान में कितना दम है खैर ये तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन, इससे पहले याद दिला दें कि गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर (KKR) को 2 बार चैंपियन बनाया है. इसके बाद कोई भी कप्तान कोलकाता को एक भी ट्रॉफी नहीं जिता सका है. वहीं लखनऊ और गुजरात टाइटंस को पहली बार आईपीएल में इस बार डेब्यू का मौका मिला है.

गुजरात टाइटन्स की मेजबानी की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है. पांड्या की बात करें तो काफी लंबे समय तक उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम में बतौर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि बीते सीजन की बात करें तो वो आउट ऑफ फॉर्म में दिखे थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें मौका मिला और वो खुद को साबित करने में असफल रहे.

csk harbhajan singh mi IPL 2022