Harbhajan Singh ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने से पहले भारत को दी बड़ी सलाह, Dhoni जैसी रणनीति अपनाने की कही बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
harbhajan singh on ms dhoni-IND vs NZ-T20 World CUP 2021

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) वाली रणनीति अपनाने की सलाह दी है. उनका मानना है कि अगर भारत ऐसा करने में कामयाब होता है तो उसे कीवी टीम के खिलाफ जीत हासिल हो सकती है. हरभजन सिंह ने एमएस धोनी को लेकर क्या कुछ कहा है इसके बारे में हम आपको अपनी इस खबर के जरिए बताने जा रहे हैं.

एमएस धोनी की रणनीति अपनाता है भारत तो कीवी टीम पर दबाव बना सकती है टीम इंडिया

harbhajan singh on ms dhoni-IND vs NZ

दरअसल टीम इंडिया स्पिनर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह कप्तानी होनी चाहिए. आज दोनों टीमें एक-दूसरे खिलाफ उतरेंगी. ऐसा में जाहिर तौर पर किसी भी तरह से दोनों ही कप्तान इस मैच में जीत के साथ इस मेगा इवेंट में अपना खाता खोलना चाहेंगे. पाकिस्तान लगातार 3 मुकाबलों में जीत के साथ सेमीफाइनल में तकरीबन अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

सेमीफाइनल में भारत को पहुंचने के लिए आज न्यूजीलैंड को शिकस्त देना होगा. उससे पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बातचीत के दौरान कहा कि धोनी अपनी चालाक फील्डिंग तकनीक से विपक्षी खिलाड़ियों पर भारी पड़ जाते हैं. वो अपने फिल्डरों को को पारंपरिक स्थिति में तैनात नहीं करते हैं. बल्कि वो ये सोचकर फील्डिंग लगाते हैं कि गेंद कहां जाएगी. यदि ऐसा कुछ विराट कोहली रणनीति तैयार करने में कामयाब होते हैं तो टीम जीत हासिल कर सकती है.

एमएस धोनी के जैसे कप्तानी की है भज्जी को उम्मीद

harbhajan singh-ms dhoni-IND vs NZ-T20 World CUP 2021

हाल ही में इस बारे में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

'टी-20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहां यदि आप विकेट नहीं लेते हैं तो आप खेल से दूर होते रहेंगे. इसके लिए फील्डिंग से दबाव बढ़ाना पड़ेगा जैसे एमएस धोनी सीएसके की कप्तानी करते वक्त करते थे. वो फील्डर को ऐसी पोजीशन पर रखते थे जहां गेंदें जाती थी. वो पारंपरिक तौर पर नहीं बल्कि सोच-विचार करके फिल्डर लगाते थे. मैं भारत से इस मैच में ऐसी ही कप्तानी की उम्मीद करता हूं.'

बता दें एमएस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटॉर चुना गया है. इन दिनों वो भारतीय टीम के साथ यूएई में ही हैं. वहीं Harbhajan Singh की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड पर भारतीय टीम को दबाव बनाने का सुझाव दिया है. खासकर केन विलियमसन पर. उन्होंने कहा कि यदि वो जल्दी आउट हो जाते हैं तो न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाएगा. मेरा मानना है कि उनको जल्दी आउट करने पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड का स्कोर 130 रन से भी कम रख सकती है. यदि ऐसा होता है तो लक्ष्य को भारत आसानी से हासिल कर सकता है.

ये भी पढ़ें- आसिफ के 4 छक्के वाले प्रदर्शन पर Harbhajan Singh को पाकिस्तानी पत्रकार ने किया ट्रोल, तो खिलाड़ी ने अपने अंदाज में सिखाया सबक

MS Dhoni harbhajan singh ICC T20 World Cup 2021 IND vs NZ T20 World Cup 2021