"नींद से उठ जाओ अब", IPL खेलने का सपना देख रहे पाकिस्तानियों का हरभजन ने किया मुंह बंद, पोस्ट जमकर हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"नींद से उठ जाओ अब", IPL खेलने का सपना देख रहे पाकिस्तानियों का Harbhajan Singh ने किया मुंह बंद, पोस्ट जमकर हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपनी तीखी बयानबाजी की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपनी राय पेश करने से जरा से भी नहीं कतराते हैं। वहीं, हाल ही में पूर्व गेंदबाज (Harbhajan Singh) ने खुलेआम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हरभजन सिंह ने उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खिल्ली उड़ाई जो भारतीय टी20 लीग आईपीएल में खेलने का सपना देखते हैं।

Harbhajan Singh ने पाकिस्तानियों की उड़ाई खिल्ली

Harbhajan Singh

भारतीय टी20 लीग आईपीएल (IPL) में खेलने का सपना बड़े से बड़े खिलाड़ी भी देखते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के पास अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका है। आईपीएल ने क्रिकेट जगत को कई धाकड़ खिलाड़ी दिए हैं। हालांकि, खराब राजनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं है।

आईपीएल 2008 के बाद से ही बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद वे खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं। वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन फैन्स का मजाक उड़ाया है जिनकी ख्वाहिश पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल का हिस्सा बने देखने की है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

'नींद से उठ जाओ': Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से भारत में होगा। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट फैंस ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जो हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

एक फैन ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि बहुत सारे भारतीय और पाकिस्तानी फैंस का सपना है कि बाबर आजम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली के साथ खेले, जबकि शाहीन शाह अफरीदी को मुंबई इंडियंस में जगह मिले। इस पोस्ट को रीट्वीट कर हरभजन सिंह ने लिखा कि, "किसी भारतीय का ऐसा सपना नहीं है, तुम लोग ऐसे सपने देखना बंद करो... नींद से जगो."

आईपीएल 2008 का हिस्सा थे पाकिस्तानी खिलाड़ी

Pakistan Team

आईपीएल 2008 (IPL 2008) में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिला था। शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, उमर गुल, सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद आसिफ, शोएब मलिक, कामरान अकमल, सोहेल तनवीर और युनूस खान ने आईपीएल के पहले संस्करण में शिरकत की थी।

लेकिन मुंबई में 9/11 के आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसलिए अब खिलाड़ी आईपीएल में खेलने का सपना देखते हैं। मालूम हो कि कामरान अकमल, सोहेल तनवीर और यूनिस खान चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने की थी IPL खेलने की इच्छा जगजाहिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने कुछ समय पहले अपनी आईपीएल खेलने की इच्छा जगजाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि उनका सपना है कि वह आईपीएल खेले।

"दुनिया का हर एक खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहता है, यह लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। मैं भी आईपीएल खेलना चाहता हूं। मेरी ख्वाहिश है कि एक दिन मैं भी आईपीएल में खेलूं। आईपीएल में ग्लैमर है, बहुत पैसा है। हर खिलाड़ी इसका हिस्सा बनना चाहता है।अगर मुझे भविष्य में मौका मिला तो मैं जरूर वहां खेलूंगा।"

हसन अली की पत्नी मूल रूप से भारत की हैं। उनका नाम शमिया आरजू है, जोकि हरियाणा के मेवात से तालुक रखती हैं। दोनों का निकाह साल 2019 में हुआ था। हसन अली के अलावा मोहम्मद आमिर भी आईपीएल खेलने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर अज़हर महमूद इंग्लैंड की नागरिकता हासिल कर आईपीएल खेल चुके हैं। लिहाजा, अब हसन अली भी इस तरह से आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आईपीएल में खेल पाते हैं या नहीं।

इस दिन होगी IPL 2024 की शुरुआत

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। चेपोक में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। चेन्नई और बैंगलोर की टीमें अपने-अपने पहले मैच की तैयारियों में जुट गई है। इस बार शेड्यूल का ऐलान चरणों में होगा। भारत में आयोजित होने वाले चुनाव की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने यह कदम उठाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl harbhajan singh indian cricket team Pakistan Cricket Team