Harbhajan Singh ने इस खिलाड़ी के लिए की बड़ी भविष्यवाणी , कहा: उसे आराम से 30-35 करोड़ मिलेंगे

Published - 02 Oct 2024, 07:08 AM

Harbhajan Singh

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने सटीक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। किसी भी मुद्दे पर वह अपनी राय देने से नहीं कतराते हैं। इस बीच उन्होंने टीम इंडिया के एक खूंखार खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर दावा किया कि अगर यह खिलाड़ी नीलामी के लिए अपना नाम देता है तो सभी 10 टीमें उसे खरीदने के लिए होड़ करेंगी। उनका (Harbhajan Singh) मानना है कि इस धुरंधर को आसानी से 30-35 करोड़ रुपये मिल जाएंगे।

Harbhajan Singh ने इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए की बड़ी भविष्यवाणी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस साल के अंत में इसका आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों पर लगाई जाने वाली रकम को लेकर भविष्यवाणियां कर रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें भज्जी ने लिखा कि अगर जसप्रीत बुमराह अपना नाम नीलामी के लिए देते हैंतो क्या वो आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाला खिलाड़ी होंगे?

" 30-35 करोड़ आसानी से मिलेंगे"

अपने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लिखा कि जसप्रीत बुमराह को नीलामी आसानी से 30-35 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने दावा किया,

‘‘अपने बातचीत तो जारी रखते हुए कह दूं कि बुमराह को 30-35 करोड़ रुपये प्रति वर्ष आराम से मिल सकते हैं. सभी 10 आईपीएल फ्रैंचाइजियां उनके लिए ऑक्शन में बोली/लड़ाई करेंगी और वह कप्तानी भी कर सकते हैं.’’

मुंबई इंडियंस करेगी रिलीज!

गौरतलब यह है कि जसप्रीत बुमराह साल 2013 से मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस दौरान एक बार भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला नहीं किया। लिहाजा, इस बात की बहुत कम संभावना है कि मुंबई इंडियंस उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर देगी। उन्होंने आईपीएल के 133 मुकाबलों की 133 पारियों में कुल 165 विकेट झटकी है। इस दौरान वह दो बार फाइव और फॉर विकेट हॉल पूरा करने में कामयाब हुए हैं।

यह भी पढ़ें - IPL मेगा ऑक्शन में CSK हर हाल में खरीदेगी ये विकेटकीपर, MS Dhoni का होगा रिप्लेसमेंट, जड़ा चुका दोहरा शतक

मिचेल स्टार्क पर KKR ने खाली की थी तिजोरी

इस समय जसप्रीत बुमराह शानदार लय में नजर आ रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बांग्लादेश के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है। बता दें कि पिछले ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हने 24.75 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया था।

यह भी पढ़ें - बाबर आजम के कप्तानी छोड़ते ही बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, इस 32 साल के दिग्गज को सौंपी पाकिस्तान टीम की कमान

Tagged:

harbhajan singh ipl jasprit bumrah IPL 2025 IPL 2025 Auction
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर