हरभजन सिंह की चमकने वाली है किस्मत, मिलने जा रही है टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जिम्मेदारी!

Published - 13 Sep 2025, 12:06 PM | Updated - 13 Sep 2025, 12:16 PM

Harbhajan Singh luck is about to shine, he is going to get this biggest responsibility of Team India!

Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह मैच के दौरान कॉमेंट्री करते दिखाई देते हैं। हरभजन सिंह क्रिकेट जगत से अभी भी जुड़े हैं। तमाम मुद्दों पर दिग्गज गेंदबाज अपनी राय भी सामने रखते हैं। बतौर एक्सपर्ट भी वो बात करते नजर आते हैं।

लेकिन अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। हरभजन सिंह की किस्मत चमकने वाली है। वो अब बीसीसीआई के लिए अहम काम करने वाले हैं, रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। पूर्व दिग्गज गेंदबाज को बीसीसीआई क्या जिम्मेदारी देने वाला है? जानिए...

ये भी पढ़ें- एशिया कप के लिए करोड़ रुपए लुटाने को तैयार BCCI, सामने आई बड़ी वजह

Harbhajan Singh को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है। उनकी बीसीसीआई में एंट्री हो सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने हरभजन सिंह को बीसीसीआई की होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के लिए अपने प्रतिनिधि के तौर पर नॉमिनेट किया है। यानी कि टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह 28 सितंबर को होने वाली एजीएम में शामिल हो सकते हैं।

हालांकि, टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह इस मीटिंग में शामिल होने वाले इकलौते दिग्गज नहीं है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली को भी बंगाल क्रिकेट संघ ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर नॉमिनेट किया है। बताते चले कि, जानकारी के मुताबिक, भारतीय बोर्ड अपेक्‍स काउंसिल और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों के लिए नए सिरे से चुनाव कराया जाने वाला है।

कैसा रहा है Harbhajan Singh का प्रदर्शन

मौजूदा समय में राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी से जुड़े पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पहले पंजाब क्रिकेट संघ का सलाहकार नियुक्त किया गया था। लेकिन अब स्‍टेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि के तौर पर ये उनका पहला दौरा होने वाला है। पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 417 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही उन्होंने 236 वनडे मैच में 269 विकेट झटके हैं।

क्या है इस मीटिंग का अहम एजेंडा

बीसीसीआई की इस खास मीटिंग का अहम एजेंडा बीसीसीआई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद का चुनाव और नियुक्ति करना है। बीसीसीआई की अपेक्‍स काउंसिल में जनरल बॉडी का एक प्रतिनिधि और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में आम सभा के दो प्रतिनिधियों का चुनाव और नियुक्ति की भी संभावना जताई जा रही है।

यहां पर खास बात ये देखना है कि क्या स्‍टेट एसोसिएशन अपने किसी पूर्व क्रिकेटर को अध्यक्ष पद पर चुनता है या किसी और को ये अहम जिम्मेदारी मिलती है। बता दें, नामांकन आवेदन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 से 21 सितंबर है। साथ ही उम्मीदवार 23 सितंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। वहीं, चुनाव 28 तारीख को होने वाले हैं।

रोजर बिन्नी थे अब तक BCCI के अध्यक्ष

साल 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी रोजर बिन्नी साल 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे। जैसा कि नियम है कि 70 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति इस पद पर नहीं रह सकता है। ऐसे में रोजर बिन्नी अब पद से दूर हो गए हैं।उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तानी सौरव गांगुली इस पद पर थे। बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है। अब इस पर कौन रहता है, इसका फैसला भी एशिया कप 2025 के फाइनल यानी कि 28 सितंबर को होगा।

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI के नए अध्यक्ष? खुद मास्टर ब्लास्टर ने किया बड़ा खुलासा

Tagged:

indian cricket team team india harbhajan singh bcci cricket news
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर उम्र की सीमा 70 साल है।

बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कार्यकाल 3 साल का होता है।