'मैं सुपरचार्ज महसूस कराता है', मैदान पर वापसी करने के लिए उत्साहित हैं हरभजन सिंह

Published - 14 Jul 2022, 11:11 AM

Legends League Cricket

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. हरभजन की खतरनाक गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज को रन बनाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लीजेंड्स लीग, क्रिकेट के दूसरे संस्करण में हरभजन अपनी बॉलिंग से विपक्षी टीम के होश उड़ाने के लिए तैयार हैं. 20 सितंबर से शुरू होने वाली इस लीग से पहले हरभजन काफी उत्साहित हैं.

Harbhajan Singh लीजेंड्स लीग में लेंगे हिस्सा

Harbhajan Singh 42nd Birthday

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का दूसरा सत्र 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.

'यह मुझे मैदान पर वापस आने और खेल के वैश्विक दिग्गजों के साथ खेलने के लिए सुपरचार्ज महसूस कराता है. मैं सितंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'

ये दिग्गज खिलाड़ी 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' में करेंगे शिरकत

virender sehwag

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. लीजेंड्स लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के अलावा भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान शामिल होंगे.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मोर्गन जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दिलचस्प बात यह कि लीग के दूसरे सत्र में चार टीमें और 110 पूर्व क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई देंगे.

Tagged:

harbhajan singh legends league cricket Legends League Cricket Season 2 Harbhajan Singh Latest Statement Harbhajan Singh Latest News
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.