Harbhajan Singh: "उसको लॉलीपॉप दे दिया", इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार होने पर भड़के हरभजन सिंह
Harbhajan Singh: "उसको लॉलीपॉप दे दिया", इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार होने पर भड़के हरभजन सिंह

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फोटो या वीडियो पोस्ट कर अपनी राय पेश करते हैं। हाल ही में हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को जमकर फटकार लगाई है। क्योंकि भारतीय चयनकर्ता पिछले कुछ समय से एक धाकड़ खिलाड़ी लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। इसलिए हरभज सिंह (Harbhajan Singh) का उनपर जमकर गुस्सा फूटा।

Harbhajan Singh का भारतीय चयनकर्ताओं पर फूटा गुस्सा 

Harbhajan Singh

दरअसल, भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरा करना है, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इसमें भारतीय चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों का मौका दिया है। लेकिन अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल को टी20 टीम में नज़रअंदाज़ किया है। हालांकि, सिलेक्टर्स के इस फैसले से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) खफा हुए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि आपने बंदे को लॉलीपॉप दे दिया है। उन्होंने कहा,

 “युजवेंद्र चहल टी20 फॉर्मेट में नहीं हैं. आपने उनको वनडे टीम में शामिल किया है, लेकिन टी20 टीम में जगह नहीं दी. आपने बंदे को लॉलीपॉप दे दिया है. जिस फॉर्मेट में खिलाड़ी अच्छा करता है, उसमें नहीं खिलाएंगे, बाकी फॉर्मेट में खिलाएंगे. ये मेरी समझ से बाहर है।”

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Harbhajan Singh ने दी सिलेक्टर्स को सलाह 

Harbhajan Singh

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का कहना है कि चयन समिति को टेस्ट टीम फाइनल करने से पहले सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा,

“दक्षिण अफ्रीका दौरा आसान नहीं है. यह बल्लेबाजों के लिए कठिन है. वहां आपके पास चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे नहीं होंगे. वास्तव में युवाओं को अवसर मिल रहे हैं और यह अच्छी बात है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ताओं ने रहाणे, पुजारा या उमेश यादव से कोई बातचीत की होगी क्योंकि जब भी यादव टेस्ट में खेले हैं, उन्होंने प्रदर्शन किया है.”

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया

टी20 टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू