गंभीर या सहवाग नहीं, बल्कि यह भारतीय दिग्गज बनने जा रहा है टीम इंडिया का हेड कोच, भारत को 2 बार बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
गंभीर या सहवाग नहीं, बल्कि यह भारतीय दिग्गज बनने जा रहा है Team India का हेड कोच, भारत को 2 बार बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन

Team India: 27 मई को टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन की आखिरी ताऱीख तय की गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 13 मई को हेड कोच के लिए आवेदन मांगे थे. मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्याकाल विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. हेड कोच के लिए कई दिग्गज का नाम सामने आ रहा है, जिसमें गौतम गंभीर के अलावा वीरेंद्र सहवाग के भी नाम की चर्चा है. लेकिन अब गंभीर और सहवाग के अलावा एक दिग्गज भारतीय स्पिनर का नाम सामने आ रहा है.

ये पूर्व दिग्गज बन सकता है Team India का हेड कोच

  • टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए कई दिग्गज रेस में दिखाई दे रहे हैं. जिसमे भारत के अलावा पूर्व विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
  • टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर की है. फिलहाल हरभजन कॉमेंट्री की दुनिया में सक्रीय है और वे स्टार स्पोर्टस के लिए कॉमेंट्री कर रहे हैं.
  • ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड उनके उपर भरोसा जताती है या किसी और दिग्गज को टीम का नया हेड कोच बनाती है.

राहुल द्रविड़ का बढ़ चुका था कार्यकाल

  • मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप 2023 के बाद से ही समाप्त हो गया था. लेकिन टी-20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा दिया गया था.
  • हालांकि अब राहुल भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका में नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के लिए बोर्ड से बात-चीत नहीं की है. ऐसे में उनकी जगह नए कोच का आना तय है.
  • नए कोच की अवधि 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 रहेगी. यानी वनडे विश्व कप 2027 के लिए भारतीय टीम की तैयारी नए कोच पर निर्भर रहेगी.

हरभजन सिंह पहली बार बनेंगे हिस्सा!

  • अगर हरभजन सिंह भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो वे पहली बार कोच की भूमिका में होंगे. बतौर कोच उनके पास कोई भी अनुभव नहीं है.
  • उन्होंने अभी तक किसी फ्रेंचाइजी के लिए कोचिंग नहीं दी है. ऐसे में वे नई पारी की शुरुआत करेंगे. भारत के लिए हरभजन ने 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट अपने नाम किया है.
  • जबकि 236 वनडे मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भज्जी ने 269 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा 28 टी-20 मैच में 25 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया झोंक देगी पूरी ताकत, भारत की इस महान जोड़ी को विदाई देने के लिए करेंगे ये काम

team india harbhajan singh IPL 2024