/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/Z9e2LSRDnt4aiCxaN6Mn.png)
MS Dhoni: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार मिली है। बीती रात राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान ने सीएसके को 6 रनों से हराया और अपनी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। सीएसके की हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर भड़क गए। धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए हरभजन ने उन्हें हार का कारण बता दिया। दिग्गज ने ये तक कह दिया कि अगर उन्हें परेशानी है, तो वो न खेलें।
CSK की हार पर धोनी पर भड़के हरभजन सिंह
राजस्थान रॉयल्स के हाथों सीएसके की सीजन की लगातार दूसरी हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर भड़क गए। उन्होंने हार पर तंज कसते हुए कहा कि खिलाड़ी की हारी हुई बाजी को कोई याद नहीं रखता है, अगर आप मैदान पर उतर रहे हो, तो खेलो। पीछे हटना आपके रुतबे को शोभा नहीं देता।
दरअसल, सीएसके मैच में राजस्थान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन पिछले मैच की तरह ही धोनी से पहले अश्विन आ गए। जिसके बाद हरभजन सिंह ने कहा कि इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि मैच में धोनी से पहले रविचंद्रन अश्विन आ रहे हैं। एंकर ने जब बैटिंग ऑर्डर को लेकर भज्जी से सवाल कर दिया, तो उनकी नाराजगी पूरी तरह से सामने आई। उन्होंने कहा कि
"ये बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. धोनी के होते हुए आर. अश्विन पहले बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। उनको बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर आना चाहिए। चेन्नई की टीम को उनकी बहुत जरूरत है। अगर वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते हैं तो सीएसके बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम होगी।
हारी हुई बाजी को कोई भी याद नहीं रखता है, जब टीम को आपकी सबसे अधिक जरूरत हो तब आप बल्लेबाजी के लिए आइए। अगर आपके घुटने में परेशानी है तो आप मत खेलें, या फिर मैदान पर उतरकर फिर पीछे न हटें। यह आपके रुतबे को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है।"
लगातार धोनी से पहले आए अश्विन, फिर मिली हार
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले दोनों मुकाबले हारे हैं। आरसीबी के खिलाफ टीम को 50 रनों से हार मिली थी। उस मैच में भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से पहले रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। वहीं, अब राजस्थान के खिलाफ भी ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे आउट हो गए थे। जिसके बाद स्कोर को देखते हुए माना जा रहा था कि धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आएंगे।
लेकिन ऐसा हुआ नहीं, उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। अश्विन को एक बार फिर से धोनी (MS Dhoni) से पहले बल्लेबाजी करने उतरता देखकर सभी हैरान रह गए। मैच में जब अश्विन क्रीज पर आए, तब चेन्नई को जीत के लिए 43 गेंदों पर 117 रनों की दरकार थी। अश्विन 8 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। जब धोनी क्रीज पर आए थे, तो टीम को टीम को जीत के लिए 28 गेंदों पर 98 रन चाहिए थे। लेकिन वो 16 रन ही बना सके। कहा जा रहा है कि अगर धोनी पहले बल्लेबाजी करने उतरे होते, तो शायद टीम को मैच 6 रनों से नहीं हारना पड़ता।