New Update
भारतीय टीम को अगले महीने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 19 सितंबर से होगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। भारत आने से पहले बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान गई है, जहां नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी वाली टीम ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। ऐसे में IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया को सलाह दी है।
IND vs BAN से पहले भारतीय दिग्गज ने दी सलाह
- अगले महीने से भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र को मद्देनजर रखते हुए भारत के लिए यह श्रृंखला बेहद जरूरी है।
- हालांकि, बांग्लादेश टीम की हालिया फ़ॉर्म ने भारतीय खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ा दी है। पाकिस्तान के खिलाफ नजमुल हुसैन शान्तो की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
- दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस दौरान गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा था।
'बांग्लादेश को हल्के में ले सकते'
- वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को सलाह दी है। एएनआई के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा,
- "ये शानदार सीरीज होगी। भारतीय टीम काफी काबिल है और उसमें बेहद क्षमता है। लेकिन हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते।
- उन्होंने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में मात दी। कई बार छोटी टीमें अच्छी खेल दिखाती हैं और मैच जीत जाती हैं।"
WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को करना होगा ये काम
- गौरतलब यह है कि भारतीय टीम के लिए IND vs BAN टेस्ट सीरीज जीतना बहुत जरूरी है। अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है तो उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना आसान हो जाएगा।
- हालांकि, फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारत को IND vs BAN के साथ-साथ IND vs NZ टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करनी होगी। मालूम हो कि भारत WTC के पहले और दूसरे राउंड के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को बुची बाबू टूर्नामेंट में मांगनी पड़ी माफी, सरेआम कर बैठे थे ये बड़ी गलती, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: CSK-MI-RCB से 2-2 प्लेयर्स का डेब्यू, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 15 खिलाड़ियों को मौका