युजवेन्द्र चहल की टीम इंडिया में हुई लड़ाई! इस वजह से नहीं मिला वर्ल्ड कप में मौका, हरभजन सिंह ने खुलासा कर मचाई सनसनी

भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे टूर्नामेंट से ड्रॉप होने के बाद वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए हैं। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले से टीम इंडिया का एक पूर्व खिलाड़ी कुछ खास खुश नजर नहीं आया। जिसके चलते उन्होंने चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का समर्थन किया है। 

Yuzvendra Chahal को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान 

yuzvendra chahal (23)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बैठे करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल  (Yuzvendra Chahal) को न चुनने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि, 

“चहल को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था। उन्हें मौका नहीं दिया गया है। यह मेरी समझ से परे है। या तो चहल ने किसी से लड़ाई की है या किसी ना किसी से कुछ बुरा बोला है, अब मुझे तो नहीं पता कि क्या हुआ है। अगर जो हम सिर्फ और सिर्फ कला को लेकर बात करते हैं तो उनका नाम उस जगह पर होना ही चाहिए था। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि काफी सारे भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।”

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ था Yuzvendra Chahal ने अपना आखिरी मैच 

yuzvendra chahal (24)

युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद उनका चयन ना तो एशिया कप 2023 में हुआ और ना ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023। इतना ही नहीं, युज़वेंद्र चहल को एशियन गेम्स 2023 का भी हिस्सा नहीं बनाया गया। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले पर कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए हैं। अगर 33 वर्षीय गेंदबाजी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 72 एकदिवसीय मैच में 121 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 80 टी20 मैच में उनके नाम 96 विकेट हैं।   

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया

युजवेन्द्र चहल की टीम इंडिया में हुई लड़ाई! इस वजह से नहीं मिला वर्ल्ड कप में मौका, हरभजन सिंह ने खुलासा कर मचाई सनसनी

पहले और दूसरे मैच के लिए: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

तीसरे मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो शमी, मो सिराज।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर