Ravindra jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले और दोनों ही मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने लाखों लोगों को अपना दिवाना बना लिया है. अपने जबरदस्त खेल की बदौलत जडेजा सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया के हॉट केक बने हुए हैं. कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने एक ऐसी बात बोल डाली है जो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पसंद नहीं आएगी.
जडेजा ने बल्लेबाजी से चौंकाया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि, 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो कमाल है. जडेजा ने गेंद से तो अच्छा प्रदर्शन किया ही है लेकिन हाल के दिनों मे जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने बल्ले से किया है वो काबिले तारीफ है. हरभजन ने कहा कि, जडेजा ने अपनी बैटिंग में काफी सुधार किया है वे बेशक नीचे बल्लेबाजी के लिए आते हैं लेकिन अगर उन्हें 4 या 5 नंबर पर भी भेजा जाए तो भी वे टीम को जरुरत के मुताबिक रन बनाकर देंगे."
जडेजा को नंबर-4 पर भेजने की बात जाहिर तौर पर विराट कोहली को पसंद नहीं आ सकती है, क्योंकि टेस्ट फॉर्मेट में वह इसी पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनकी टीम में जगह पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
दुनिया का नंबर वन ऑलराउंंडर
स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने कहा कि, रविंद्र जडेजा मौजूदा दौर में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं. अगर जडेजा से किसी की तुलना किसी से की जा सकती है तो वो हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स. स्टोक्स ने भी हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को बड़ी जीत दिलाई है. वैसे हरभजन सिंह फिलहाल टेस्ट में ICC की रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं.
17 विकेट 96 रन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने अकेले दम ऑस्ट्रेलिया को नाको तले चने चबवा दिया है. लगभग 5 माह बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले जडेजा ने पिछले दो टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए इसके साथ ही दो पारियों में 96 रन बनाए हैं. इसमें नागपुर में मुश्किल परिस्थितियों में खेली गई 70 रनों की पारी भी शामिल है.