"इनके बस की कुछ नहीं...", SRH की लगातार शर्मनाक हार देख बौखलाए हरभजन सिंह, सरेआम दे दिया अजीबो-गरीब बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"इनके बस की कुछ नहीं...", SRH की लगातार शर्मनाक हार देख बौखलाए हरभजन सिंह, सरेआम दे दिया अजीबो-गरीब बयान

शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेजियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ. हैदराबाद ने 8 विकेट खोकर इस मैच में 121 रन ही बना सकी. वहीं लखनऊ ने छोटे से लक्ष्य का पीछा 4 ओवर शेष रहते ही कर लिया. लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 35 रन की पारी खेली जबकि क्रुणाल पांड्या ने 34 रन बनाए है.

इस मैच में हैदराबाद का बल्लेबाज़ी क्रम काफी कमज़ोर दिखाई दिया. जिसकी वजह से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हैदराबाद (SRH) की बल्लेबाज़ी को लेकर बड़ा दावा ठोक दिया है और चौकाने वाली बात कही है.

170 रन बनाने की क्षमता नहीं- हरभजन सिंह

publive-image

पूर्व क्रेकेटर का मानना है कि हैदराबाद (SRH) का बल्लेबाज़ी क्रम काफी कमज़ोर है और वह 170 रन बनाने की भी क्षमता नहीं रखता है. उन्होंने अपने यू ट्यूब चेनल से बात करते हुए कहा

"मुझे नहीं लगता कि हैदराबाद के पास ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो इस सीज़न एक मैच में 170 और 190 रन का भी स्कोर बना सकें. अगर हैदराबाद के लिए मार्करम नहीं चले तो टीम के लिए मुश्किल हो सकती है. त्रिपाठी एक बढ़िया खिलाड़ी है लेकिन वह अब तक अपना दमदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाएं है. शायद वह अगामी मैच में अच्छा करें".

मैच काफी बोरिंग था- हरभजन सिंह

publive-image

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस मैच के बाद केएल राहुल की तारिफ करते हुए इस मैच को बोरिंग बता दिया उन्होंने आगे कहा

"राहुल की बल्लेबाज़ी इस मैच में शानदार रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई भी बड़ा शॉट खेलने की आवश्यकता नही थी. क्रुणाल ने 34 और केएल ने 35 रन का योगदान दिया लेकिन मैच काफी बोरिंग था और इस मैच में कोई मज़ा नहीं आया. विकेट काफी धीमा था. लखनऊ ने असानी के साथ दो अंक हासिल कर लिए".

बता दें कि हैदराबाद का अगला मैच पंजाब किंग्स के साथ रविवार को खेला जाएगा.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) स्क्वाड 2023

publive-image

ऐडन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ग्लेन फिलिप्स, टी नटराजन, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक,वशिंगटन सुंदर, समर्थ व्यास,संवीर सिंह,मयंक डागर, विवकांत शर्मा,अनमोलप्रीत सिंह,अकील हुसैन,अब्दूल समद,अभिषेक शर्मा, मार्को जॉनसन, फज़लहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, मार्को जानसन, हैरी ब्रुक,मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल रशिद, मायंक मारकंडे, नीतीश रेड्डी,और उपेंद्र यादव.

यह भी पढ़ें: बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव ने ली धोनी की शरण, तो माही ने दिया गुरूमंत्र, फैंस बोले- अब 100 मारेगा SKY

harbhajan singh SRH