"तू सुधरेगा नहीं क्या?", लिफ्ट में हुई हरभजन सिंह और एस श्रीसंत की भिड़ंत, हाथा-पाई की आ गई नौबत, VIDEO हुआ वायरल

Published - 13 Apr 2023, 11:43 AM

har bhbajan singh

खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट भी आईपीएल में चर्चा का विषय बने रहते हैं. आईपीएल के पहले चरण यानि साल 2008 में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)और एस श्रींसत (S Sreesanth) एक दूसरे से बीच मैदान पर ही भिड़ गए थे. भज्जी ने श्रींसत को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद भज्जी की मज़म्मत पूरे क्रिकेट जगत में हुई थी. वहीं फिर एक बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भज्जी और श्रीसंत एक दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों को वीडियो में एक साथ लड़ते हुए देखा जा सकता है.

पंत ने साझा किया वीडियो

गौरतलब है कि इस वीडियो को ऋषभ पंत ने अपने आधिकरिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है. जिसमें भज्जी (Harbhajan Singh)और श्रीसंत (S Sreesanth) लिफ्ट में एक दूसरे के साथ लड़ते नज़र आ रहे हैं. लेकिन इस बार दोने कूल तरीके से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल वीडियो Zomato के प्राचार प्रसार के लिए साझा किया गया है. दोनो मिलकर इस कंपनी का प्राचार कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए पंत ने लिखा कि "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि भज्जी पा और श्रींसत एक बार फिर से लड़ रहे हैं".

कंमेट्री में दे रहे हैं अपनी सेवाएं

गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनो से ही संन्यास ले लिया है. वहीं श्रीसंत भी क्रिकेट के एक्शन से काफी दूर है. दोनो बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि श्रीसंत पर आईपीएल मैच फिक्स करने का आरोप भी लग चुका है और इस कारण वह टीम इंडिया और आईपीएल से कई सालों तक दूर रहे थे. श्रींसत क्रिकेट की दुनिया से दूर हो जाने के बाद एक्टिंग में भी अपना हुनर आज़मा चुके हैं.

पंत भी चल रहे हैं दूर

दिसंबर 2022 में पंत का सड़क दुर्घटना में बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया था. दरअसल पंत दिल्ली से उतराखंड जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद पंत बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे. पंत इन दिनों क्रिकेट की दुनिया से दूर चल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स खराब प्रदर्शन कर रही है. फिलहाल पंत की रिकवरी चल रही है. पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली ने अभी तक एक भी मुकाबले को अपने नाम नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: एक नहीं 3 बार IPL के इतिहास में दिखी एमएस धोनी की बेबसी और लाचारी, इन टीमों के खिलाफ आखिरी गेंद पर नहीं जड़ सके छक्का

Tagged:

S. Sreesanth harbhajan singh IPL 2023