VIDEO: रेगिस्तान में हरभजन सिंह की हुई जबरदस्त भिड़ंत, लड़ते-लड़ते उतर गई पतलून, दिखने लगे प्राइवेट पार्ट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
रेगिस्तान में Harbhajan Singh की हुई जबरदस्त भिड़ंत, लड़ते-लड़ते उतर गई पतलून, दिखने लगे प्राइवेट पार्ट

टीम इंडिया के पुर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ऑन द फील्ड के साथ-साथ ऑफ द फील्ड भी मस्ती करते हुए नज़र आते रहते हैं. भज्जी को मज़ाक मस्ती करना और लम्हें को एजॉय करना काफी पसंद है. वहीं इन दिनों भज्जी का एक वीडियो इंटरनेट की दुनिया में सुर्खियां बिखेर रहा है. इस मज़ेदार वीडियो को भज्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.

रेत पर दंगल करते नज़र आए भज्जी

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों कतर में आयोजित लीजेंड्स लीग खेल रहे हैं. और वह गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा का हिस्सा हैं. वहीं हरभजन सिंह इस लीग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे है और साथ-साथ ऑफ द फील्ड पर भी मस्ती कर रहे हैं. दरअसल हरभजन सिंह ने अपने बचपन के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी के साथ कतर के रेगिस्तान में कुश्ती लड़ते दिखाई दिए हैं. हलांकि सोढ़ी के साथ हुई इस कुश्ती मुकाबले को हरभजन सिंह ने जीत लिया. हरभजन सिंह ने पहले सोढ़ी को दबोचा और फिर पीठ के बल गिरा कर चारो खाने चित कर दिया.

रेस में भी हासिल किया पहला पायदान

publive-imageदरअसल कुश्ती के बाद हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने अपने दोस्त रितेंदर के साथ एक और रेस की जिसमें हरभजन सिंह ने ही बाजी मारी. फिलहाल ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि लीजेंड्स लीग में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपनी गेंदबाज़ी से विरोधियों पर जम कर बरस रहे हैं. भज्जी तीन मैच में अबतक पांच विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.44 की रही हैं.

गंभीर भी मचा रहे हैं बवाल

publive-image

वहीं टीम इंडिया के पुर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर भी इन दिनों अपनी बल्लेबाज़ी से जलवा बिखेर रहें है. इंडिया महाराजा ने अबतक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें गंभीर ने तीनो मैच में अर्धशतक जड़ा है. गंभीर तीन मैच में 183 रन बना कर लीजेंड्स लीग मे टॉप पर चल रहे है. मंगलवार को एशिया लायंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजा ने एशिया लांयस को बूरी तरह से धूल चटा दी. बता दें कि इंडिया महाराजा ने 10 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया था. इस मैच मे सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथ्थपा और कप्तान गौतम गंभीर ने तुफानी पारी खेली थी.

यह भी पढ़े: VIDEO: बस से लेकर होटल की लिफ्ट तक… विराट कोहली के कानों में गूंजती थी सिर्फ एक आवाज, राहुल द्रविड़ के सामने खोला राज

harbhajan singh