IPL 2020: अजीत अगरकर ने कहा इस भारतीय दिग्गज की सीएसके को नहीं खलेगी कमी
Published - 14 Sep 2020, 05:14 AM

Table of Contents
आईपीएल के शुरु होने से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को कई उतार-चढ़ाव से गुजरना बड़ा। इस टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब पहले सुरेश रैना और फिर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया। मगर अब पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने अपने एक बयान में ये बात कही है कि इस सीजन में चेन्नई की टीम को भज्जी की कमी महसूस नहीं होगी।
दीपक चाहर पर काफी निर्भर करते हैं धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के यूएई पहुंचने के बाद टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर व ऋतुराज गायकवाड सहित कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए थे। हालांकि अब दीपक चाहर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। मगर इसके बावजूद इस तेज गेंदबाज को प्रैक्टिस के लिए कम वक्त मिलेगा। अगरकर ने स्टार स्पोटर्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में दीपक चाहर के बारे में बात करते हुए कहा,
"चाहर की बात करें तो मुझे पता है कि कप्तान धोनी उन पर काफी निर्भर करते हैं और नई गेंद के साथ उनसे शुरुआत करा सकते हैं लेकिन जब आपने लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला है और कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्हें अतिरिक्त समय क्वारंटाइन में रहना पड़ा है। ऐसे में तैयारी करने के लिए चाहर को कम समय मिला है। लेकिन उनकी फिटनेस सही है और अब उन्हें अपना स्किल दिखाना है। मुझे लगता है कि वो खेलने के लिए तैयार हैं।"
चेन्नई के पास हैं अच्छे स्पिन गेंदबाज
चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान चिदंबरम स्टेडियम, वहां स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद होती है। ऐसे में यूएई की पिचों और चेपाक की पिचों पर उनके गेंदबाजों को अधिक अंतर महसूस नहीं होगा। हालांकि इस बार यूएई में और वह भी सिर्फ 3 मैदानों पर आयोजित होने वाले आईपीएल 2020 में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहने वाला है। इसपर अजीत अगरकर ने कहा,
"जब नीलामी हुई तो चेन्नई के पास पहले से ही कई स्पिन गेंदबाज टीम में थे। चेन्नई जब घरेलू स्टेडियम में खेलती है तो वह वहां की कंडीशन के कारण स्पिन गेंदबाजों पर काफी हद तक निर्भर रहती है।"
चेन्नई को नहीं खलेगी हरभजन सिंह की कमी
हरभजन सिंह ने पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया। मगर अभी भी टीम के पास इमरान ताहिर, पीयूष चावला, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मिचेल सेंटनर जैसे स्पिन विकल्प मौजूद हैं। अगरकर ने आगे कहा,
"हरभजन जैसे अनुभवी गेंदबाज का टर्नामेंट से हटना टीम के लिए बड़ा झटका है लेकिन मेरा मानना है कि चेन्नई के पास स्पिन विभाग में कई खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह संभाल सकते हैं। चेन्नई ने इस साल टीम में लेग स्पिनर पीयूष चावला को शामिल किया है। उनके पास इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर जैसे अच्छे स्पिन गेंदबाज भी मौजूद हैं। उन्हें उम्मीद है कि यूएई में भी चेन्नई जैसा वातावरण मिलेगा जो स्पिनरों के लिए फायदेमंद होगा।"
Tagged:
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 यूएई अजीत अगरकर