कोरोना की चपेट में आए Harbhajan Singh और गीता बसरा, खुद पोस्ट कर दी इस बात की जानकारी

Published - 21 Jan 2022, 07:16 AM

Harbhajan Singh

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. भारत में इस समय कोरोना वायरस महामारी चरम पर है. कोरोना से खिलाड़ी भी जमकर संक्रमित हो रहे हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने चुनौति होगी. क्योंकि अप्रैल से IPL 2022 का आगाज भी होने जा रहा है और कोरोना की तीसरी लहर ने भारत में दस्तक दे दी. अब देखना यह होगा कि BCCI इस महामारी से खिलाड़ियों को कैसे सुरक्षित रख पाता है?

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के जरिए अपने फैंंस से साझा की है. उन्होंने कहा कि, 'मामूली लक्षण मिलने पर मैंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. ' हरभजन सिंह ने बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील भी की. मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं. मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाएं. कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.

भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी. देश में पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, साथ ही 703 मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं. देश में अब तक कुल 4,88,396 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. नए मामलों में तेजी से एक्टिव मामले में भी उछाल देखा जा रहा है और यह आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गया है. भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 20,18,825 हो गए. एक्टिव केस कुल मामलों के 5.23 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं. वर्तमान में रिकवरी रेट 93.50 प्रतिशत है.

हाल में ही लिथा था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

Harbhajan Singh

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हरभजन ने भारत के लिए 23 साल में 711 विकेट लिए. हरभजन ने संन्यास का एलान करते हुए ट्विटर पर लिखा- सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं. इस खेल ने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया।. हरभजन दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. हरभजन 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे.

Tagged:

team india harbhajan singh
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर