IPL 2022: 'इससे बकवास हिंदी कमेंट्री मैंने आज तक नहीं सुनी', जानिए भज्जी पर क्यों भड़ास निकाल रहे हैं फैंस

Published - 06 Apr 2022, 10:33 AM

harbhajan singh trolled for making fun of srh player nicholas pooran

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब हरभजन सिंह को कमेंट्री करते हुए देखा जा रहा है. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) पांच से अधिक भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है. हालांकि हरभजन को हिन्दी में ही कमेंट्री करते हुए देखा जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में हरभजन सिंह को गलत कमेंट्री करना भारी पड़ गया. उनकी इस गलत कमेंट्री की वजह से लोगों ने हरभजन सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

Harbhajan Singh ने कमेंट्री के दौरान कही ये बात

आईपीएल के मैचौं में कमेंट्री सुनने का अपना ही अलग मजा है. अगर कमेंट्री अपनी पसंदीदा भाषा में सुनने को मिल जाए तो सोने पर सुहागा समझो. भारत की राष्ट्र भाषा हिन्दी है. जो सबसे ज्यादा बोली जाती है. इस लिहाज से आईपीएल भी सबसे ज्यादा हिन्दी कमेंट्री में ही सुना जाता है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान निकोलस पूरन का मजाक उड़ाया था. जो उन्हें काफी भारी पड़ गया. इस बात का अंदाजा तो खुद हरभजन सिंह ने भी नहीं लगाया होगा. हरभजन सिंह कमेंट्री के दौरान निकोलस पूरन का मजाक उड़ाते हुए कहा,

'निकोलस पूरन जो खिला रहे थे चूरन अब वो अपने चूरन का खुद ही स्वाद लेते हुए बाहर जा रहा है'

लोगों ने हरभजन को सिखाया सभ्यता का पाठ

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की इस गलत कमेंट्री की वजह से लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा और और हरभजन सिंह को ही खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी. लोगों ने भज्जी को कमेंट्री सुधारने तक की सलाह दे डाली. हरभजन सिंह की इस गलत कमेंट्री पर लोग भड़क गए. सोशल मीडिया के इस जमाने में फैंस काफी एक्टिव रहते हैं. लोग गतल बात कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं और तुरंत जवाब देते हैं. एक यूजर ने हजभजन को टैग करते हुए ट्विट में लिखा कि 'वो पूरन चूरन वाला क्या था ? इससे बकवास हिंदी कमेंट्री मैंने आज तक नहीं सुनी'.

Tagged:

IPL 2022 ipl Harbhajan Singh Latest News SRH vs DC 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर