हरभजन सिंह ने रिटायरमेंट से अचानक की वापसी! अब इस देश के लिए जल्द करेंगे डेब्यू, खुद ऐलान कर मचाई सनसनी
Published - 14 Jun 2023, 10:53 AM

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने कार्यकाल में धमाकेदार प्रदर्शन कर खूब नाम कमाया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों से ही उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला है। साल 2016 में भारत के लिए आखिरी बार खेलते हुए नजर आए इस खिलाड़ी ने 2021 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके रिटायरमेंट को दो साल हो चुका है। लेकिन अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने खुलासा किया कि वह एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
Harbhajan Singh ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न!
हरभजन सिंह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए दो साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी उनके फैंस उन्हें क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। ऐसे में अब भज्जी ने इन प्रशंसकों एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
वह ब्रैम्पटन वूल्व्स नामक टीम का हिस्सा होंगे। भज्जी भारतीय टीम के लकी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वह टी20 वर्ल्ड 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 भारतीय टीम का हिस्सा था। इस दौरान भारत ट्रॉफी जीत चैंपियन बनी थी। ऐसे में अब ब्रैम्पटन वूल्व्स को उम्मीद होगी कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) उन्हें भी ट्रॉफी जीता सके।
ऐसा रहा है Harbhajan Singh का आईपीएल करियर
गौरतलब यह है कि 2018 में शुरू हुई ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में दुनिया के तमाम सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन साल तक यह टूर्नामेंट नहीं खेला गया। लेकिन जुलाई से अगस्त तक यह टी20 लीग खेली जाएगी। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के अलावा क्रिस गेल इसका हिस्सा होंगे और मिस्सीसुआंगा पैंथर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी के साथ बता दें कि उन्होंने 163 आईपीएल के मैच खेलते हुए 150 विकेट हासिल की है। वहीं, 90 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम 833 रन दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें: देश के लिए खेलने इंग्लैंड से भारत आएगा ये खिलाड़ी, अचानक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में हुई वापसी
Tagged:
harbhajan singh indian cricket team