"बेवकूफी करना बंद कर", भारत की सेमीफाइनल में जीत नहीं पचा पाया अंग्रेज कप्तान, Harbhajan Singh ने ठिकाने लगा दी अक्ल
"बेवकूफी करना बंद कर", भारत की सेमीफाइनल में जीत नहीं पचा पाया अंग्रेज कप्तान, Harbhajan Singh ने ठिकाने लगा दी अक्ल

Harbhajan Singh: विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया और टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया.  भारत की इस शानदार जीत से दुनिया भर के भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ऐसा देखा जा रहा है कि क्रिकेट जगत से भी भारत की सराहना हो रही है।

लेकिन, अब जब भारत फाइनल में पहुंच गया है तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन निराश नजर आ रहे हैं और उन्होंने जीत के लिए भारत की आलोचना की है. इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने वॉन को खूब खरी-खोटी सुनाई.

Harbhajan Singh ने दिया पूर्व कप्तान माइकल वॉन को जवाब

  • दरअसल भारत कि जीत को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने निष्पक्ष नहीं बताया है।
  • उनका मानना है  आईसीसी ने भारतीय दर्शकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए,टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए स्थान और समय चुनने में भारत को फायदा दिया  है।
  • इसपर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी  को करारा जवाब दिया है।
  • इंग्लैंड की हार को पचा नहीं पा रहे पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया- ”अगर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया होता तो वे त्रिनिदाद में सेमीफाइनल में पहुंच गए होते और मेरा मानना ​​है कि इंग्लैंड वह मैच जीत गया होता.
  • इसलिए कोई शिकायत नहीं है कि वे नहीं हैं” काफी अच्छा।” लेकिन गुयाना भारत के लिए अच्छी जगह है और इसलिए भारत ने मैच जीत लिया।

हरभजन सिंह ने वॉन को लगाई फटकार

  • जवाब में, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)  ने माइकल वॉन को डांटते हुए कहा, “क्या आपको लगता है कि गुयाना भारत के लिए अच्छी जगह थी? दोनों टीमें एक ही मैदान पर खेलीं, इंग्लैंड ने टॉस जीता और उन्हें फायदा होना चाहिए था। 
  • बेवकूफी करना बंद करो  भारत ने इंग्लैंड को सभी विभागों में हराया है। तथ्य को स्वीकार करें और आगे बढ़ें  जाओ और अपनी बकवास अपने पास रखो, तर्क के बारे में बात करो बकवास नहीं।” 

इंग्लैंड को हराकर फाइनल में भारत

  • भारत बनाम इंग्लैंड मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है.
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 29 जून को रात 8 बजे  से खेला जाएगा
  • दक्षिण अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल में अफ़ग़ानिस्तान को हराकर फ़ाइनल राउंड में पहुंची. दक्षिण अफ़्रीका पहली बार विश्व कप में उतरी है.

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री