हरभजन सिंह ने इन 2 खिलाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा, मुंबई के लिए 10 सालों तक खेलेंगे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mumbai Indians

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल से संन्यास लेने के बाद कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस के उनके मजाकिया अंदाज में कॉमेंट्री करने को फाफी पंसद करते हैं. इस साल मुंबई की हालत सबसे खराब रही है. वह 11 मैचों में से महज 2 मुकाबले ही जीत पाई है. जिसमें से 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस सीजन में कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी इम्प्रेस किया हैं.

Harbhajan Singh ने इन दो खिलाड़ियों की तारीफ

Harbhajan Singh Harbhajan Singh

आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से फ्रेंचाइजी को निराश किया है. रोहित शर्मा भी इस बार अपनी कप्तानी का जलवा नहीं बिखेर पाए. वह बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए. जबकि रोहित शर्मा को टी-20 में विस्फोट बल्लेबाजी करने के लिए जाना है. वहीं उनके जोड़ीदार ईशान किशन भी बल्ले के साथ कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

लेकिन, तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभाविक किया है. उन पर टीम ने भरोसा जताया. जिस पर वह पूरी तरह से खरे उतरे. अगर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा के प्रदर्शन पर नजरा डालें तो, उन्होंने 10 पारियों में 41 की औसत से 328 रन बनाए है. जिस पर पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि,

'तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया. जिसकी तारीफ की जानी चाहिए. उन्होंने सही जगह निवेश किया है. जिसका फायदा उन्हें लंबे समय तक मिल सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत दिखाई है. जिसके दम पर यह खिलाड़ी 10 सालों तक एमआई की टीम के लिए खेल सकते हैं' 

'तिलक वर्मा वास्तव में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं'

Tilak Varma Tilak Varma

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की तारीफ की है. तिलक वर्मा को लेकर अभी सभी दिग्गज काफी खुश नजर आए हैं. क्योंकि एक करफ रोहित शर्मा और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे. वहीं दूसरी ओर तिलक वर्मा ने 10 पारियों में 41 की औसत से 328 रन ठोक डाले.

जो अपने आप में काबिले तारीफ है. जिसपर इरफान पठान ने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि तिलक वर्मा प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जो अपने बल्ले से लंबे शॉट खेलने का दमखम रखते हैं.

harbhajan singh IPL 2022 Harbhajan Singh Latest News Harbhajan Singh Latest Statement Tilak Varma