Harbhajan Singh के जन्मदिन पर क्रिकेट बिरादरी से आईं ढेरों शुभकामनाएं, फैंस ने भी लगा दिया बधाई का तांता

author-image
Mohit Kumar
New Update
इन 7 खिलाड़ियों का करियर तबाह करने में MS Dhoni का सबसे बड़ा हाथ, एक भारत को बना चुका है चैंपियन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आज यानि रविवार को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब के जलंधर में जन्में इस खिलाड़ी ने अपनी फिरकी के दमपर विश्व क्रिकेट में अपना राज किया था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2000 से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पदार्पण करने वाले हरभजन सिंह ने कंगारुयों को उन्हीं की धरती पर धूल चटाने काम किया था, क्योंकि इसी टीम के खिलाफ ‘टर्बनेटर’ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट्रिक ली थी।

Harbhajan Singh माना रहे हैं 42वां जन्मदिन

Harbhajan Singh announces retirement from all forms of cricket | Sports News,The Indian Express

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टीम इंडिया के लिए इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर है, साल 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में उस समय की विश्व क्रिकेट की सबसे घातक टीम ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया था। इस मैच में उन्होंने रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को लगातार 3 गेंदों में चलता कर दिखाया था। इस लिहाज से हरभजन ने टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक ली थी।

बात की जाए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच खेलते हुए 190 पारियों में 32.5 की औसत से 417 विकेट अपने खाते में जोड़ी है। . इसके अलावा उन्होंने 236 वनडे मैच खेलते हुए 227 पारियों में 33.4 की औसत से 269 और 28 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 मैच खेलते 25 विकेट चटकाए हैं। भारतीय क्रिकेट की इतनी बड़ी हस्ती को आज उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का तांता लग गया है।

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ जन्मदिन की बधाई का सिलसिला

harbhajan singh