भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम को लेकर भारतीय चयनकर्ताओं को सलाह दी है। हाल ही में उनसे विश्व कप के लिए एक टीम का चयन करने के लिए कहा, जिसमें उन्होंने ऐसे खिलाड़ी को जगह दी जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा है। साथ ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सिलेक्टर्स के चयन पर सवाल भी उठाए और पूछा कि इस खिलाड़ी को टीम में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा! चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....
Harbhajan Singh ने भारतीय चयनकर्ताओं से की खास मांग
यूएई में खेली जा रही ILT20 लीग से बाहर चल रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक चैट के दौरान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम चुनी। इसमें उन्होंने अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल को जगह दी। साथ ही उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं से सवाल से किए कि उन्हें टीम से बाहर क्यों रखा जा रहा है? उन्होंने (Harbhajan Singh) कहा,
"मैं टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए सबसे पहले युजवेंद्र चहल को रखूंगा. उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है. उन्हें भी यह नहीं पता होगा. लेकिन आज के वक्त में उनसे बढ़िया लेग स्पिनर देश में नहीं है. मुझे नहीं लगता उनसे ज्यादा बहादुर स्पिनर भी कोई और है.
इसके आगे हरभजन सिंह ने कहा,
"उनका दिमाग बहुत तेज है. दूसरे स्पिनर के लिए मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा. आपको एक ऑफ स्पिनर भी चाहिए और इसके लिए वाशिंगटन सुंदर परफेक्ट हैं. अब चयनकर्ता क्या सोचते हैं, टीम प्रबंधन क्या सोचता है यह अलग बात है."
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
कई महीनों से हैं टीम इंडिया से दूर
गौरतलब है कि युज़वेंद्र चहल पिछले छह महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार साल 2023 अगस्त में खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 में भी युज़वेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया।
दमदार खिलाड़ी होने के बावजूद टीम से अंदर-बाहर किया जा रहा है। हालांकि, अब फैंस को उम्मीद है कि युज़वेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बन सकते हैं। क्योंकि इस फॉर्मेट में उनका परफ़ोर्मेंस काफी शानदार रहा है। 80 टी20 मैच में उन्होंने 96 विकेट झटकाई है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू