"ले लिया तेरा चैलेंज...नहीं आना पाकिस्तान", LIVE टीवी शो में पाकिस्तानी एंकर को हरभजन सिंह ने सिखाया सबक, जवाब देकर कर दी बोलती बंद

Published - 23 Oct 2022, 07:27 AM

Harbhajan singh on Pakistani Anchor

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें टीवी चैनलों पर क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर देखा जाता है, वो क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक डिबेट के दौरान पाकिस्तान टीवी चैनल पर तू-तू मैं-मैं हो जाती है. यह मामला यहीं नहीं रूकता बल्कि भज्जी पाकिस्तानी एंकर को पाकिस्तान नहीं आने की धमती तक दे डालते हैं. आखिरकार क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं.

Harbhajan Singh ने पाक टीवी चैनल पर सुनाई खरी-खोटी

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. जिसे लेकर पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. वहीं एक टीवी डिबेट के दौरान पाक टीवी एंकर इस मामले पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को उसकाने का काम कर रहा था. उसके बाद भज्जी ने उनकी जमकर धज्जियां उड़ाई. इस दौरान तनवीर अहमद ने लाइव शो के दौरान हरभजन सिंह को चुनौती देते हुए कहा, 'ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान नहीं आएंगे। मेरा इनको चैलेंज हैं कि आईसीसी का कोई इवेंट पाकिस्तान में हो और ये ना आएं तो बताएं', जिस पर भज्जी ने करारा जवाब देते हुए कहा,

"ले लिया भाई तेरा चैलेंज. भारतीय क्रिकेट बिना पाकिस्तान के सरवाइव कर सकता है. इंडियन क्रिकेट को पाकिस्तान की जरूरत नहीं है. हमें पता है कि कैसे क्रिकेट चलानी है. बात का बतंगड़ बना रहे हो आप."

भज्जी ने पीसीबी को बताई उसकी औकात

Harbhajan singh prediction about umran-ishan-gaikwad and arshdeep all of them can play in t20 wc 2022

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कंगाली का रोना-धोना करना नहीं छोड़ता है. उन पर कई बार खिलाड़ियों की सैलरी ना देने का भी आरोप लगा है. उसके बाद भी पीसीबी की अकड़ कम नहीं होती है और बीसीसीआई से पंगा लेने पर तुला रहता है. वहीं हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने PCB को उसकी औकात बताते हुए कहा,

"रमीज राज़ा का बयान आया था 1 साल पहले की पाकिस्तान क्रिकेट के पास पैसा नहीं हैं उन्हें बीसीसीआई की तरफ देखना पड़ता है. या फिर बीसीसीआई उन्हें मैच दे तब वो कमा पाते हैं. आपको नहीं भारत आना है आपको हमारे साथ नहीं आईसीसी का कोई इवेंट खेलना है तो ये आपकी मर्जी है. अगर हमारे प्लेयर वहां पर जाकर सेफ नहीं हैं तो नहीं भेजेंगे टीम."

टीम इंडिया एशिया कप 2023 में पाकिस्तान नहीं जाएगी

पाकिस्तान में अगले साल एशिया कप 2023 खेला जाना है. जिसका आयोजन का जिम्मां पीसीबी को दिया गया है. लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले साफ कर दिया है कि वो एशिया कप 2023 में पाकिस्तान नहीं जाने वाले हैं और भारत के लिए एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू में होगा. वहीं भारतीय फैंस और दिग्गज खिलाड़ी जय के इस बयान के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद पाकिस्तानी बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं.

यहां देखे वीडियो

Tagged:

harbhajan singh asia cup 2023 ind vs pak 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर