VIDEO: कमरान अकमल को देख फिर बौखला गए हरभजन सिंह, बीच मैदान में हो गई झड़प, इस शख्स ने करवाया बीच-बचाव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: कमरान अकमल को देख फिर बौखला गए Harbhajan Singh, बीच मैदान में हो गई झड़प, इस शख्स ने करवाया बीच-बचाव

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में भारत चैंपियन की कप्तानी कर रहे हैं. जबकि दूसरी ओर कामरान अकमल (Kamran Akmal) पाकिस्तान चैंपियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

शनिवार को टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का आमना-सामना हुआ. भारत को पाकिस्तान के हाथों 68 रनों से हार मिली. वहीं मैच के बाद हरभजन और कामरान की मुलाकात हुआय दोनों प्लेयर्स के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. बता दें कि इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर काफी नोकझोंक देखने को मिली थी.

Harbhajan Singh और कामरान अकमल की हुई मुलाकात

  • टी20 विश्व कप 2024 के दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थे.
  • जबकि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) टीवी चैनल्स पर गेस्ट के रूप में बैठ रहे थे.
  • इस दौरान अकमल मे एक लाइव शॉ के बीच अर्शदीप सिंह के ओवर के दौरान कमल की नस्लीय टिप्पणी '12 बज गए हैं',
  • जिस पर भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह भड़क गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकलाते हुए अकमल की इस टिप्पणी को सिख समुदाय पर हमला बताया था.
  • जिसके बाद अकमल को अपनी गलती का अहसास हुआ और सिख समुदाय से मांफी मांगी.
  • वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिंप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दौरान दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई.
  • वीडियो दोनों प्लेयर्स काफी गंभीर चर्चा करते दिख रहे हैं. शायद अकमल हरभजन सिंह को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
  • उनका मकसद अर्शदीप का मजाक उड़ाना नहीं था. लेकिन, बातचीत के दौरान उनके मुंह ये ऐसा बयान निकल गयाय

हरभजन ने अकमल की लगा दी थी क्लास

  • जब कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह का मजाक बनाया था और कहा था कि 12 बज गए हैं सरदार को ओवर नहीं देना चाहिए था.
  • उसके बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कामरान के उस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था,

"यह बहुत ही बेतुका बयान है और बहुत ही बचकानी हरकत है जो कोई 'नालायक' व्यक्ति ही कर सकता है. यह अपने पूर्वजों से पूछिए. रात के 12 बजे या 12 बज गए...जैसे जोक सिखों पर मत करो, क्योंकि सिख रात के 12 बजे मुगलों पर हमला करके आपकी माताओं और बहनों को बचाते थे, इसलिए बकवास करना बंद करें."

यहां देखें VIDEO -

harbhajan singh kamran akmal World Championship of Legends 2024