Harbhajan Singh के विवादों की लंबी है लिस्ट, जानिए उनके करियर के पांच सबसे बड़े विवाद

Published - 24 Dec 2021, 06:45 PM

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं. जिन्होंने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया. इसके साथ ही उनके 23 साल करियर पर फुल स्टॉप लग गया हैं. लेकिन उनके क्रिकेट करियर के पांच ऐसे बडे विवाद है, जिनकी वजह से हरभजन को काफी नुकसान उठाना पड़ा. आइये जानते हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के करियर के पांच बड़े विवाद, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी.

हरभजन सिंंह टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे. जिन्होंने एक नहीं कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. साल 2007 हो या 2011. विश्वकप में भी उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. उनके क्रिकेट आकड़े तो सभी जानते हैं, जिस पर हम बात नहीं करेंगे. आज बात करेंगे हरभजन सिंंह के क्रिकेट करियर के पांच ऐसे बडे विवाद है, जिनकी वजह से हरभजन को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

Harbhajan Singh के 5 विवाद

1-मंकीगेट विवाद

मंकीगेट विवाद तो आपको याद ही होगा. क्योंकि हरभजन सिंंह इस विवाद ने क्रिकेट की दुनिया में भूचाल ला दिया था. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेल रही थी और ऑस्ट्रेलिया टीम की खास बात है कि वो मैदान पर खिलाड़ियों पर छींटा कसी करने से बाज नहीं आते. ऐसा ही कुछ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन हुआ था.

कांटे की तरह फंसे मैच में हरभजन क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान एंड्रयू सायमंड्स लगातार बड़ा शॉट खेलने के लिए भज्जी को उकसा रहे थे.जब भज्जी के बर्दाश्त करने की हद हो गई तो उन्होंने सायमंड्स को पलटकर जवाब दिया

भज्जी के बर्दाश्त कब तक करते आखिरकार उन्होंने सायमंड्स को जवाब दे दिया. भज्जी ने सायमंड्स को मैदान पर ‘मंकी’ यानि बंदर कहा है. इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने रेफरी से इसकी शिकायत कर दी. खेल के दौरान किसी तरह की नस्लीय टिप्पणी नहीं की जा सकती, इसके लिए खिलाड़ियों दंड दिया जाता है.

ICC के नियम के मुताबिक, नस्लीय टिप्पणी को लेवल-3 का अपराध माना जाता है. सायमंड्स और हरभजन के विवाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हरभजन को दोषी पाया गया और उनपर तीन मैच का बैन लगा दिया गया. भारतीय टीम ने इस फैसले का पुर जोर विरोध किया. जिसके चलते आईसीसी ने इसकी सुनवाई न्यूज़ीलैंड के जज जॉन हैन्सन को सौंप दी. जज जॉन हैन्सन ने मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुनाया और कहा भज्जी पर लगे सभी आरोप गलत हैं.जिसके लिए उन्हेआरोपों से मुक्त कर दिया गया.

2-भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ विवाद

इस विवाद के बारे में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बखूबी इल्म होगा. क्योंकि IPL का पहला सीजन लोग इस फॉर्मेट को खूब पसंद कर रहे थे. IPL भारत में नहीं विश्वभर में देखा जा रहा था. सोशल मीडिया पर श्रीसंत के रोने की एक तस्वीर वायरल हुई. जिस पर विवाद छिड़ गया. ये मामला 2008 का था.

खबर आई कि श्रीसंत ने हरभजन पर थप्पड़ मारने का इल्ज़ाम लगाया है. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपने -अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. लेकिन, मुकाबले के अगले ही दिन मैच रेफरी फारुख इंजीनियर के बयान के बाद विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया. मैच रेफरी ने सबूतों के आधार पर थप्पड़ मारने की बात कही. फिर क्या था, हरभजन को अपने IPL करियर में नुकसान उठाना पड़ा, हरभजन पर थप्पड़ मारने के इल्ज़ाम IPL 2008 में बैन कर दिया गया.

3- ऐड विवाद

साल 2006 जब ‘रॉयल स्टैग’ शराब की कंपनी के लिए एक विज्ञापन किया. इस विज्ञापन में हरभजन बिना पगड़ी के नजर आए. जिसके लिए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की जमकर आलोचना हुई. उन्हे ‘रॉयल स्टैग’ शराब के विज्ञापन पर जमकर घेरा गया. जिसके लिए हरभजन सिंह ने माफी मांगी और बाद में कंपनी ने इस ऐड को हटा दिया.

4- रावण-सीता डांस विवाद

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) खेल के मैदान पर तो विवादों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार हरभजन सिंह का विवाद खेल के मैदान से अलग था. बात साल 2008 की है. इस दौरान एक रिएलिटी शो था. जिसका नाम था ‘एक खिलाड़ी एक हसीना था. इस शो में भज्जी ने एक्ट्रेस मोना सिंह के साथ ‘रावण और सीता’ का डांस पेश किया था, जिसका हिंदु और सिख दोनों समुदायों ने पुरजोर विरोध किया. हरभजन सिंह पर धार्मिक ठेस पहुंचाने और धर्म का मजाक उड़ाने के आरोप लगे थे.

5-रिकी पोंटिंग के साथ विवाद

महज 17 साल की उम्र में भज्जी पहली बार वनडे सीरीज खेलने उतरे थे. साल 1998 में हरभजन को टीम इंडिया में मौका मिला. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक चतुर गेंदबाज हैं, जो मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसी ही चालाकी उन्होंने शारजाह के मैदान पर दिखाई. हरभजन सिंह ने रिकी पोंटिंग को अपनी गेंद पर चकमा देकर स्टंप करवा दिया.

विकेट लेने के बाद हरभजन सिंह जश्न मनाने लगे. जिस पर रिकी पोंटिंग उनसे लड़ पड़े. इस मामले पर ICC ने उनके उस जश्न को आचार संहिता का उल्लघंन माना. जिसके चलते हरभजन सिंह पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया.

Tagged:

harbhajan singh
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर