ऋद्धिमान साहा को धमकी देने वाले पत्रकार के खिलाफ हरभजन सिंह ने उठाया बड़ा कदम, वीरू और RP सिंह भी कर चुके हैं पोस्ट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Harbhajan Singh Asks Wriddhiman Saha To Reveal The Journalist's Name In His Screenshot

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को रविवार को चुनी गई टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने एक पत्रकार के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है. जिसमें पत्रकार उनके साथ ही बेहद गलत तरीके से पेश होता हुआ दिखाई दे रहा है. ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के साथ हुए इस दुर्व्यहार के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने उनसे उस शख्य का नाम बचाने का आग्रह किया है जिस पत्रकार ने उन्हें उस तरह का मैसेज भेजा है.

भज्जी ने क्रिकेटर से पत्रकार का नाम बताने के लिए किया आग्रह

 Harbhajan Singh Asks Wriddhiman Saha To Reveal The Journalist

दरअसल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पत्रकार की ओर से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भेजते हुए कैप्शन में लिखा, भारतीय क्रिकेट के लिए सब कुछ करने के बाद एक पत्रकार द्वारा ऐसा व्यवहार किया जा रहा है मेरे साथ. उनके इस ट्वीट को देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अब हरभजन सिंह समेत कई दिग्गज उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. सहवाग ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, 'यह काफी दुखद है. वह न ही रिस्पेक्टेड है और न ही जर्नलिस्ट है. यह सिर्फ चमचागिरी है. हम आपके साथ हैं.'

वहीं अब भज्जी ने भी इस ट्वीट पर अपनी नाराजगी जताई और बीसीसीआई, सौरव गांगुली, जय शाह और अरुण सिंह धूमल को टैग करते हुए लिखा कि,

"प्लेयर्स को प्रोटेक्ट करिए. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी लिखा, ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) आप बस उस इंसान (पत्रकार) का नाम बताइए जिससे क्रिकेट कम्युनिटी भी जाने कौन इस तरह से काम करता है. वरना अच्छे लोगों पर भी शक किया जाएगा. यह किस तरह की पत्रकारिता है?"

आरपी सिंह ने भी विकेकीपर के पक्ष में किया ट्वीट

RP Singh Asks Wriddhiman Saha To Reveal The Journalist

इसके बाद भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी क्रिकेटर के पक्ष में एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,

'जब बात बीसीसीआई या क्रिकेटरों की होती है तो हम सभी पत्रकारों से बहुत सारे 'सूत्र' सुनते हैं. क्या कोई एक सूत्र मुझे बता सकता है कि यह तथाकथित पत्रकार कौन है, जिसने साहा को धमकी दी है?'

क्या है पत्रकार से जुड़ा पूरा मामला

Wriddhiman Saha Latest News

दरअसल श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम में इस विकेटकीपर का नाम नहीं शामिल है. जिसके बाद खुद क्रिकेटर ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताते हुए कुछ चुनिंदा पत्रकारों को अपनी इंटरव्यू दिया. भारतीय क्रिकेटर की लिस्ट में एक पत्रकार का नाम नहीं था. जो क्रिकेटर पर भड़क गया. उन्होंने ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को मैसेज दिया. चैट में आप देख सकते हैं कि पत्रकार उनसे जबरन कहता है, 'मुझे इंटरव्यू दीजिए. वह अच्छा रहेगा. अगर आप डेमोक्रेटिक बनना चाहते हैं तो मैं पुश नहीं करूंगा.'

मैं अपमान को शांति से ने नहीं स्वीकारता- पत्रकार

Wriddhiman Saha

पत्रकार ने सिर्फ इतना ही नहीं लिखा है कि बल्कि उसने अपने भेजे गए मैसेज में आगे लिखा,

’आपने मुझे कॉल नहीं किया. अब मैं कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं कभी अपमान को शांति से नहीं स्वीकारता. मैं इसे हमेशा याद रखूंगा. आपने जो किया आपको मेरे साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था.’

harbhajan singh Wriddhiman Saha