R. Ashwin: राजस्थान रॉयल्स आज यानी मंगलवार को आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ने वाली है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने 14 में से 9 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर लीग फेस को खत्म किया था।
इस दौरान रॉयल्स के लिए सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। अश्विन ने गेंद और बल्ले से इस साल राजस्थान की जीत में खास योगदान दिया है, जिसको लेकर अब भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
R. Ashwin को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बयान
टेस्ट क्रिकेट में लिजेंड की उपाधि हासिल करने वाले रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) खेल के छोटे प्रारूप में उतना नाम कमाने में कामयाब नहीं हो पाए है। आईपीएल में अबतक अश्विन कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके और पंजाब किंग्स के लिए बतौर कप्तान भी अपने सेवाएं दे चुके हैं।
भी तक आईपीएल 2022 अश्विन के लिए सबसे बेहतरीन साल साबित हो रहा है। राजस्थान ने उनको सिर्फ एक गेंदबाज नहीं बल्कि ऑल राउंडर के रूप में इस्तेमाल किया है। जिसको लेकर आईपीएल 2022 में कॉमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने भी राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट की तारीफ की है। उन्होंने कहा,
"राजस्थान रॉयल्स को अश्विन की हरफनमौला क्षमताओं में विश्वास दिखाने का श्रेय दिया जाना चाहिए और आर अश्विन का पूरा उपयोग करने के लिए यह सबसे अच्छी फ्रेंचाइजी है। इससे पहले किसी भी फ्रेंचाइजी ने अश्विन की बल्लेबाजी प्रतिभा का उपयोग नहीं किया है, लेकिन इस टीम ने उन्हें बल्लेबाजी में बढ़ावा दिया है और उसने उन्हें बल्ले से मैच जिताया है।"
R. Ashwin का आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को राजस्थान रॉयल्स ने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भी कई बार भेजा है। गौरतलब है कि अश्विन का बल्लेबाजी औसत रॉयल्स की टीम में सिर्फ इस अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जोस बटलर और धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर से ही कम है।
इसी साल अश्विन ने टी20 फॉर्मेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा था, साथ ही चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच में उनकी 23 गेंदों में 40 रनों की पारी ने ही राजस्थान को टॉप-2 में पहुंचाया था। इस साल रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने 14 मैचों में 11 विकेट लेने के साथ ही 146 के लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 183 रन बनाए हैं।