RCB के इस खिलाड़ी को 'असाधारण मैच विजेता' मानते हैं हरभजन सिंह, जमकर बांधे तारीफों के पुल

Published - 27 May 2022, 05:13 PM

Harbhajan Singh

Harshal Patel: आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से सबको काफी प्रभावित किया है। उन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं आईपीएल 2021 के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल। उन्होंने इस साल भी अपनी टीम के लिए कई मैच विनिंग स्पेल डाले हैं। वहीं हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा है कि यल आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को आईपीएल (IPL) में उनके प्रदर्शन के मुताबिक श्रेय नहीं मिलता है।

Harshal Patel को भज्जी ने भी बताया 'असाधारण मैच विजेता'

Harbhajan Singh on Dinesh Karthik

हरभजन सिंह ने अपने बयान में हर्षल को 'असाधारण मैच विजेता' बताया। साथ ही उन्होंने कहा है कि हर्षल पटेल (Harshal Patel) को आईपीएल में उनके प्रदर्शन के मुताबिक श्रेय नहीं मिलता है। स्पोर्ट्सकीड़ा के यूट्यूब चैनल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 से पहले आरसीबी के हर्षल पटेल की तारीफ करते हुए हरभजन ने कहा,

"हर्षल पटेल एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं। हम उसके बारे में पर्याप्त बात नहीं करते हैं। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें उतना श्रेय नहीं मिलता जितना वह पाने का हकदार है। वह पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी के लिए शानदार मैच विजेता रहे हैं। वह वैसा ही काम कर रहे हैं जैसा पहले युजवेंद्र चहल ने फ्रेंचाइजी के लिए किया था। जब दबाव होता है, तो वह अच्छा करने के लिए मौजूद होते हैं।"

"हर्षल पटेल की धीमी गेंदों को पिक करना बहुत मुश्किल है। मैं भी उनके खिलाफ काफी खेल चुका हूं। उसके हाथ की गति धीमी गेंदों के साथ-साथ तेज गेंदों के लिए भी समान होती है। हर्षल ने खुद कहा है कि यह उनकी एफर्ट बॉल है क्योंकि उन्हें शरीर का उसी तरह उपयोग करना पड़ता है जैसे वह अपनी नियमित डिलीवरी के लिए करते हैं। वह वर्तमान में धीमी गेंद डालने वालों सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।"

ऐसा रहा है Harshal Patel का प्रदर्शन

Harshal Patel on his bowling in death overs against lsg in eliminator ipl 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तीज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन भी अपनी लय बरकरार रखी है और अपनी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में पटेल ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पटेल ने अपने ओवर में 25 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया। इस सीजन अभी तक उन्होंने 14 मैच खेले हैं और 7.56 के इकॉनमी रेट से 19 विकेट चटकाए हैं।

Tagged:

IPL 2022 harbhajan singh harshal patel
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर