"पंत से कहीं बेहतर हैं दिनेश कार्तिक" इस भारतीय दिग्गज ने DK को बताया ऋषभ से बेहतर, दे दिया ऐसा बयान

Published - 30 Aug 2022, 12:32 PM

"पंत से कहीं बेहतर हैं दिनेश कार्तिक" इस भारतीय दिग्गज ने DK को बताया ऋषभ से बेहतर, दे दिया ऐसा बयान

पाकिस्तान के खिलाफ़ खेले गये एशिया कप 2022 में अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत की जगह पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मौका दिए जाने के फैसले पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. कप्तान को फैंस काफी ट्रोल भी करते हुए नज़र आये थे. लेकिन अब भारतीय दिग्गज ने इस फैसले को सही बताते हुए दिनेश कार्तिक की तारीफ की है.

भज्जी के मुताबिक पंत टी20 में सही नहीं

Harbhajan singh

क्रिकेट पंडितो ने दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के ऊपर तवज्जो देने के फैसले पर काफी हैरानी जताई थी. लेकिन पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस फैसले को एक दम सही बताया है. उनके अनुसार पंत टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करके हुए आ रहे है लेकिन टी20 क्रिकेट में कार्तिक उनकी जगह एक अच्छा विकल्प साबित होते है. उन्होंने कहा,

"ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते समय में अच्छा क्रिकेट खेला है. टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेकिन इस छोटे फॉर्मेट(टी-20 क्रिकेट) में वह उतने मुकम्मल नहीं दिखे हैं जितने दिनेश कार्तिक दिखे हैं. दिनेश कार्तिक का ग्राफ ऊपर की तरफ गया है. उनकी बैटिंग में निखार आया है."

Dinesh Karthik का भरपूर इस्तेमाल करना होगा

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

हरभजन सिंह ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के भारतीय टीम के कमबैक की तारीफ की. उन्होंने साफ तौर पर दिनेश को टीम में और प्लेइंग 11 में मौका दिए जाने की वकालत करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है यह एक दम सही निर्णय है. इस फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक फॉर्म में हैं और टीम को उसका फायदा उठाना चाहिए. ऋषभ पंत अभी यंग हैं और कई सालों तक टीम के लिए खेल सकते हैं. लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पास शायद आखिरी एक- दो साल बचे हैं, ऐसे में टीम को उनका भरपूर फायदा उठाना चाहिए."

टी20 वर्ल्ड कप में होगी लगभग यही टीम

बता दें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ) के मुताबिक एशिया कप 2022 में जो भारतीय टीम खेल रही है, लगभग वही टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी नज़र आ सकती है. उनके अनुसार टीम इंडिया के पास इस समय काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. गेंदबाज़ी में भुवी और अर्शदीप के साथ बुमराह की भी वापसी होगी. इसके अलावा निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जोड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके किसी भी विपक्षी गेंदबाज़ी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

Tagged:

indian cricket team Asia Cup 2022 harbhajan singh Dinesh Karthik rishabh pant asia cup