'कुछ भी हो तलवार हमेशा पुजारा पर ही लटकती है' Cheteshwar Pujara के सपोर्ट में भज्जी ने आलोचकों को दिया जवाब

Published - 30 Jun 2022, 11:25 AM

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है। खराब फॉर्म की वजह से पुजारा टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे। लेकिन इंग्लैंड काउंटी में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में वापिस शामिल किया गया। हालांकि इसके बाद भी चेतेश्वर पुजारा की आलोचना हो रही है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उनका सपोर्ट किया और आलोचकों को करारा जवाब दिया।

Cheteshwar Pujara को भज्जी ने किया सपोर्ट

Harbhajan singh

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए, हरभजन ने कहा कि पुजारा ने हमेशा टीम की सफलता में योगदान दिया है।

''पुजारा ने हमेशा बल्ले से अपना योगदान दिया है। जब हम ऑस्ट्रेलिया में जीते थे तो उसमें पुजारा का काफी बड़ा योगदान था। यहां तक कि इंग्लैंड में भी उन्होंने बेहतरीन तरीके से पारी को संवारा था और नई गेंद को खेलने की जिम्मेदारी उठाई थी। हालांकि उनके ऊपर हमेशा तलवार लटकती रही। हमेशा ऐसा लगता था कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा। ''

Cheteshwar Pujara की फॉर्म को लेकर हरभजन ने कही ये बात

Team India
Cheteshwar Pujara

हरभजन ने आगे कहा कि खिलाड़ियों के लिए लगातार क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है, जो पुजारा करते हैं। उन्होंने ससेक्स के साथ अपने कार्यकाल के लिए पुजारा की भी सराहना की। उन्होंने विस्तार से बताया,

''मेरे हिसाब से ये सही नहीं था। लगातार क्रिकेट खेलना जरूरी है जो पुजारा ने किया। इंग्लिश कंडीशंस में उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से खेला। काउंटी क्रिकेट में गेंदबाज भले ही उस स्तर के ना हों लेकिन कई बेहतरीन गेंदबाज वहां पर होते हैं। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में काफी अच्छा फॉर्म दिखाया।''

Cheteshwar Pujara कर सकते हैं गिल के साथ ओपनिंग

Cheteshwar Pujara

1 जुलाई से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलना है। ये टेस्ट मैच उस टेस्ट सीरीज का हिस्सा है जिसका आखिरी मुकाबला पिछले साल कोरोना की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं, पुजारा से इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट में युवा शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है क्योंकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मैच से बाहर हो गए हैं और भारत के कप्तान रोहित शर्मा कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद खेल के लिए संदिग्ध हैं।

Tagged:

indian cricket team team india bcci cheteshwar pujara
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर