Deepak Chahar: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर आज अपना 30 वां जन्मदिन बना रहे है. दीपक चाहर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के कई दिग्गजों को अपना फैन बना लिया है. टीम इंडिया के लिए वो एक युवा प्रतिभा है जो काफी सालों तक टीम के साथ बने रहने वाले है. आईपीएल में भी उनकी गेंदबाज़ी के चलते टीम खिताबी जीत प्राप्त करने में सफल होती है. इसी शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया की ब्लू जर्सी भी अपने नाम कर ली है. तो चलिए आज जानते है बर्थडे बॉय दीपक चाहर के बारे में.
टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय
दीपक चाहर (Deepak Chahar) के नाम पर इंडियन क्रिकेट में पहले टी20 इंटरनेशनल हैटट्रिक लेने के रिकॉर्ड है. साल 2019 में दीपक ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखरी टी20 मुकाबले में 3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. दीपक चाहर ने टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष गेंदबाज बन गए हैं. वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज भी बन गए हैं.
🔸 1st Indian bowler to take a hat-trick in men's T20Is
— BCCI (@BCCI) August 7, 2020
🔸 Best bowling figures in men's T20Is
Happy birthday to #TeamIndia pacer @deepak_chahar9! 🎂👏
📽️ Let's celebrate it by revisiting his record-breaking spell of 6/7 against Bangladesh 👇
फिटनेस पर रहता है पूरा फोकस
भारत के लिए अब तक 13 इंटरनेशनल मैच खेल चुके तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह बॉडी बिल्डिंग के मामले में किसी से भी कम नहीं लग रहे हैं. पेसर दीपक चाहर बॉडी बिल्डिंग के मामले में किसी क्रिकेटर से कम नहीं हैं। वह जिम में काफी वक्त बिताते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. तो कई बार आपको अपनी बेहतरीन फिटनेस के चलते सोशल मीडिया पर छाये रहते है.
पत्नी जया ने कुछ इस अंदाज में किया विश
हाल ही में दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (Deepak Chahar Wife Jaya Bhardawaj) से एक लम्बे रिलेशनशिप के बाद आगरा में शादी रचाई थी. आज उनके जन्मदिन पर जया ने भी उन्हें एक प्यार भरी वीडियो शेयर कर बधाई दी है. आज अपने पति के जन्मदिन पर जया ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने पति के लिए जन्मदिन का बधाई संदेश भी लिखा. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
'मेरे साथी को जन्मदिन मुबारक हो. आप न केवल अपने करियर के लिए बल्कि अपने परिवार के लिए भी अपने जुनून, उत्साह और अनुशासन से मुझे हर दिन वास्तव में प्रेरित करते हैं।. इस दिन, मैं भाग्यशाली महसूस करती हूं और यहां कामना करती हूं कि हम ऐसे ही हंसते हुए आगे बढ़ते रहें जैसे हम हमेशा करते हैं.'
Deepak Chahar का क्रिकेट करियर
दीपक ने अब तक 3 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे में 2 और टी20 इंटरनैशनल में 17 विकेट हैं. उन्होंने 75 टी20 मैचों में 95 विकेट भी लिए हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. लंबे समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे दीपक (Deepak Chahar) जल्द ही ज़िम्बाब्बे दौरे पर टीम में वापसी करने वाले है.