वर्ल्ड कप 83 फाइनल में कमाल करने वाले बलविंदर सिंह संधू का आज है जन्मदिन, करियर छोटा लेकिन प्रदर्शन रहा हमेशा शानदार

Published - 03 Aug 2022, 01:41 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:33 AM

वर्ल्ड कप 83 फाइनल में कमाल करने वाले बलविंदर सिंह संधू का आज है जन्मदिन, करियर छोटा लेकिन प्रदर्शन...

Balwinder Singh Sandhu: इंडियन क्रिकेट टीम के विश्व कप विजेता और मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ बलविंदर सिंह संधू का आज 66वां जन्मदिन है. बलविंदर सिंह संधू का क्रिकेट करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप की जीत में अच्छा योगदान दिया था. संधू ने देश के लिए 1982 से 1984 के बीच कुल आठ टेस्ट और 22 वनडे मुकाबले खेले.

फाइनल मुकाबले में किया था बढ़िया प्रदर्शन

जैसा की हम ऊपर भी बता चुके है बलविंदर सिंह संधू (Balwinder Singh Sandhu) 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य रहे थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में विरोधी टीम वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज को बोल्ड किया था. संधू की यह गेंद अधिक स्विंग होते हुए तेजी से अंदर आई थी. संधू की इस शानदार गेंद ने सबको हैरान कर दिया था. जिसके बाद ही भारतीय गेंदबाजों ने विकेट की झड़ी लगा दी थी.

संधू क्रिकेट के मैदान पर दाएं हाथ से मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करते थे. वहीं, बल्लेबाजी का मौका मिलने पर कई अच्छी पारियां भी खेली. घरेलू क्रिकेट में संधू (Balwinder Singh Sandhu) मुंबई की तरफ से खेला करते थे. संधू, यशवंत सिद्धाये, रमाकांत आचरेकर और हेमू दलवी जैसे दिग्गज खिलाडियों के साथ टीम के खेला करते थे.

डोमेस्टिक क्रिकेट करियर रहा है शानदार

Balwinder Singh Sandhu

साल 1981-82 में Balwinder Singh Sandhu को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई टीम की में शामिल होने का मौका मिला. गुजरात के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही भी उन्होंने 9 विकेट चटका कर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया था. इसके बाद फाइनल मुकाबले में भी 9 विकेट अपने नाम दर्ज कर टीम को जीत दिलवाई.

अपने डेब्यू रणजी सीज़न में संधू ने 18.72 की एवरेज से 25 विकेट अपने नाम किये थे. फिर साल 1982-83 में दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के खिलाफ Balwinder Singh Sandhu ने 8 विकेट लेने के अलावा 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 56 रन की अहम पारी खेली थी. अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से भी बुलावा आ गया था.

Tagged:

team india