IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो फैंस को हैरान कर सकती है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है जो टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला, आइये जानते हैं.
IND vs AFG सीरीज के बीच छोड़ी कप्तानी
भारत और अफगानिस्तान टी 20 सीरीज के साथ ही घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठिति रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के बीच ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने आंध्रप्रदेश की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. रणजी ट्रॉफी 2024 में बाकी मैचों के लिए आंध्रप्रदेश की कप्तानी रिकी भुई को सौंपी गई है. भुई ने बंगाल के खिलाफ ड्रॉ रहे पहले मैच में 175 रन की पारी खेली थी जबकि विहारी ने 51 रन बनाए थे.
Ranji Trophy: Hanuma Vihari Relinquishes Andhra's Captaincyhttps://t.co/otfnvSMI0m
— News18 CricketNext (@cricketnext) January 11, 2024
डेढ़ साल पहले खेला था आखिरी मैच
30 साल के हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. जुलाई 2022 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले बिहारी ने 16 टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 839 रन बनाए हैं. 2020-21 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत में विहारी की अहम भूमिका रही थी.
घरेलू करियर पर एक नजर
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. आंध्रप्रदेश के इस खिलाड़ी ने 117 प्रथम श्रेणी मैचों में 23 शतक और 47 अर्धशतक लगाते हुए 8854 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 302 रन है. 97 लिस्ट ए मैचों में 5 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 3506 और 89 टी 20 मैचों में 7 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 1707 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- 50 ओवर के मैच का बना मजाक, 13 रन के अंदर गिरे 6 विकेट, 8 विकेट से जिम्बाब्वे को रौंदकर श्रीलंका ने दर्ज की जीत