IND vs NZ 2021: न्यूजीलैंड के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच की टीम में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का नाम नहीं शामिल होने पर कई सारे दिग्गज खिलाड़ी इसपर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है. अब केएल राहुल (KL Rahul) का मांसपेशियों में खिचाव के कारण पुरे सीरीज से बाहर हो जाने के बाद भी विहारी को टीम में जगह ना मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जड़ेजा (Ajay Jadeja) और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopda) ने इस फैसले पर सवाल उठाये है.
आपको बता दूँ कि राहुल के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में शामिल किया गया है.
हनुमा विहारी को नहीं मिल पा रहे है लगातार मौके
मांसपेशियों में खिचाव के कारण केएल राहुल (KL Rahul) के बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. सूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है. तो वही हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने के बाद से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर ट्वीट करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopda) ने लिखा, ”न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए हनुमा विहारी को छोड़ना अब एक गलत कदम जैसा लगता है. शुरुआत में ही यह एक गंभीर गलती थी.
यह लोगों के दिमाग के साथ खिलवाड़ है: अजय जड़ेजा
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम में न चुने जाने को लेकर आकश चोपड़ा के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा (Ajay Jadeja) ने भी सवाल खड़े किये है. क्रिच्बुज्ज़ के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
विहारी, बेचारा. उसने अच्छा किया. वह कुछ समय से भारतीय क्रिकेट के साथ हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने क्या गलत किया है? वह भारत ए दौरे पर क्यों जाएं, घर में टेस्ट मैच क्यों नहीं खेल सकते? या उन्हें ए टूर पर भी न भेजें. कोई है जो टीम के साथ रहा है, अब भारत ए दौरे पर जाता है और एक नया आदमी आता है. यह लोगों के दिमाग के साथ खिलवाड़ है.
आपको बता दू कि, विहारी (Hanuma Vihari) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.जहां उन्होंने चोटिल होने के बावजूद 161 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली थी. उन्होंने चोट के बावजूद तकरीबन 3 घंटे तक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ बल्लेबाज की थी.