Hanuma Vihari के ट्वीट ने लोगों को किया हैरान, टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कहा कुछ ऐसा लोग हैं हैरान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
hanuma vihari on Twitter

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने होने वाले टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand) से पहले 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद उनके करियर को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच उन्होंने ट्वीट कर लोगों को असमंजस में डाल दिया है.

भारतीय क्रिकेटर के ट्वीट को देख असमंजस में पड़े लोग

hanuma vihari

27 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया है. भारतीय टीम की ओर से टेस्ट सीरीज में उन्हें जब-जब मौका मिला तब-तब उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल जरूर किया गया था. लेकिन, एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल करने के बजाय चयनकर्ताओं ने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को प्रियांक पांचाल के नेतृत्व में भारत ए टीम में शामिल किया है. भारत ए, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्लूमफ़ोन्टेन में मैंगौंग ओवल में तीन मैच खेलेगी. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि चयनकर्ता चाहते थे कि भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आगामी दौरे के लिए तैयार रहें.

भारतीय क्रिकेट ने किया है ऐसा ट्वीट

hanuma vihari tweet

बता दें कि भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है. लेकिन, उससे पहले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने गुरुवार (18 नवंबर) रात एक ट्वीट किया. हैरानी की बात तो ये है कि इस ट्वीट में उन्होंने ना तो कुछ लिखा है और ना ही किसी तरह की तस्वीर और वीडियो अपलोड की है. उन्होंने सिर्फ (कौमा) का चिह्न देकर ट्वीट किया है. हनुमा विहारी के क्रिकेट करियर की बात करें को उन्होंने 94 फर्स्ट क्लास मैचे खेले हैं जिसमें 55 की औसत से 7261 रन बनाए हैं.

उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. विहारी तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में हनुमा ने 80 मैच में 42.87 की औसत से 3001 रन बनाए हैं. इस पारी में उन्होंने 4 शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा भारत के लिए 12 टेस्ट में उन्होंने 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

Hanuma Vihari