IND Vs NZ: Hanuma Vihari को ना देखकर भड़के फैंस, पूछे ड्रॉप करने की वजह, KS Bharat को लेकर आई प्रतिक्रिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
"उसकी वजह से मुझे...", टीम इंडिया से निकाले जाने पर छलका हनुमा विहारी का दर्द, राहुल द्रविड़ पर किया सनसनीखेज खुलासा

भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. लेकिन, हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है. जबकि टेस्ट में उनकी वापसी होगी. ऐसे में कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान रहाणे संभालेंगे. रोहित शर्मा को दोनों ही टेस्ट से रेस्ट दिया गया है. लेकिन, इस बीच हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को नजरअंदाज करने ने पर फैंस बीसीसीआई पर भड़क गए हैं.

इन खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिली जगह तो भड़के फैंस

Hanuma Vihari dropped from New Zealand Test on fans

दरअसल टीम इंडिया में कुछ नामों को नजरअंदाज कर दिया गया है जिसके कारण फैंस लगातार सेलेक्शन कमेटी को ट्रोल कर रहे हैं. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए देखा गया था. सिडनी में खेले गए मुकाबले के बाद से वो लगातार बेंच पर बैठे टीम इंडिया के दर्शक ही बने रहे हैं. अब फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की वजह पूछ रहे हैं और बीसीसीआई पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. इसके अलावा केएस भरत (KS Bharat) को टीम में देखकर जरूर भारतीय फैंस खुश हैं. उनका कहना है कि इस खिलाड़ी को प्रूफ करने के लिए चांस मिलना चाहिए.

Hanuma Vihari और KS Bharat को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/vicharabhio/status/1459066081587306505?s=20

https://twitter.com/james92cricket/status/1459066060041113605?s=20

https://twitter.com/vamsi_anupoju/status/1459065743648047104?s=20

https://twitter.com/pkfan45/status/1459064698167447556?s=20

https://twitter.com/arjak239/status/1459064404310298627?s=20

https://twitter.com/Brucewayne9585/status/1459064478713090055?s=20

https://twitter.com/RP17_4EVER/status/1459064259808493568?s=20

https://twitter.com/Rishu17289750/status/1459062960047886341?s=20

bcci india cricket team Hanuma Vihari KS Bharat