839 रन बनाने वाले इस खतरनाक बल्लेबाज की WTC Final में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ माना जाता बादशाह

Published - 05 Apr 2023, 08:18 AM

hanuma vihari might get chance in wtc final

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 7 जून इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्च चैंपियनशिप का फाइनल खेले जाना है. इस खिताबी मुकाबले को जीतने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी पूरी ताकत लगा देगी. लेकिन इस समय टीम इंडिया कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खतरनाक खिलाड़ी को मैदान में उतारा जा सकता है. जिससे ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे.

इस खिलाड़ी की WTC Final में होगी एंट्री !

India Test Squad for WTC Final 2023

इंग्लैंड की घरती पर ऑस्ट्रेलिया को हराना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि फास्ट पिचों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपने खेमे ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं. जिसका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेक रिकॉर्ड अच्छा रहा हो.

हम यहां बात दाएं हाथ के बल्लेबाद हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की कर रहे हैं. जिन्हें वर्ल्ड टेस्च चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. हनुमा विहारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 अच्छी पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में खेली थी यादगार पारी

Hanuma Vihari
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) साल 2020-21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा थे. एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच विहारी ने यादगार पारी खेली थी. बता दें कि हनुमा ने दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके भी निकले मैच खत्म होने के वक्त हनुमा 194 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.

हनुमा के पास है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों से निपटने का दम

ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी ताकत है उसका आक्रामक बॉलिंग अटैक. जो पलक झपकते ही सामने वाली टीम का ढे़र कर देते है. क्योंकि उनके पिटारे में पैट कमिंश, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क तेज गेंदबाज है. वहीं हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को इन सभी गेंदबाजों को खेलने का अच्छा खास अनुभव है जो कि WTC Final के फाइनल में कंगारू टीम टीम के लिए सरदर्द साबित हो सकते हैं.

बता दें कि विहारी ने भारत के लिए कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक समेत 839 रन दर्ज हैं. वहीं वह पांच विकेट भी ले चुके हैं. उनका हालिया प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी 2022-23 में ठीक ठाक रहा है.

यह भी पढ़े: फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है IPL 2023, अचानक यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

Tagged:

WTC Final 2023 WTC Final IND vs AUS 2023 ind vs aus Hanuma Vihari
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.