BCCI का ऐलान! WTC फाइनल में श्रेयस अय्यर को रिप्लेस करेगा यह धाकड़ बल्लेबाज, विदेश में बढ़ा चुका है देश का मान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
BCCI का ऐलान! WTC फाइनल में श्रेयस अय्यर को रिप्लेस करेगा यह धाकड़ बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब WTC फाइनल पर टीकी होगीं. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लाबाज़ श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें कंधें में तकलीफ है इस वजह से वह WTC फाइनल का हिस्सा नहीं बन सकते है. वहीं बीसीसीआई के आला आधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि श्रेयस अय्यर की जगह एक दमदार बल्लेबाज़ WTC फाइनल में अपनी जगह बना सकता है. बीसीसीआई इस धाकड़ खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल कर सकती है.

ये धाकड़ बल्लेबाज़ बनेगा टीम का हिस्सा

publive-image

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इस प्लेयर को हाल ही में सलाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. चूंकि श्रेयस का पत्ता अब साफ हो गया तो बोर्ड अब हनुमा विहारी का दरवाज़ा खटखटा सकता है. सूर्यकमार यादव का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकार्ड नहीं है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में गोल्डेन डक का शिकार भी हो गए थें ऐसे में चयकर्ता उन्हें मौका नही देना चाहेंगे इसलिए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को WTC फाइनल के लिए चुना जा सकता है. बोर्ड इसकी तैयारी में जल्द ही जुट सकता है.

हमारे लिए चिंता का विषय-बीसीसीआई

publive-image

दरअसल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि

"श्रेयस अय्यर हमारे लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी था. अब वह चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहा है. हमारे लिए चिंता का विषय है, हनुमा (Hanuma Vihari) को लेकर विचार किया जा रहा है, उनका टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकार्ड काफी अच्छा है साथ ही उनके पास अनुभव की भी कमीं नहीं है. वह इंग्लैड की पिच को भली भांति जानते हैं, हालांकि हनुमा को लेकर अंतिम फैसला सेलेक्टर्स के हाथ में होगा".

मई मे होना है टीम का ऐलान

publive-image

टीम इंडिया का WTC के फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. 7 जून से 11 जून तक मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. दोनों देशो की टीमों का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई मई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित कर सकता है. बात अगर हनुमा के टेस्ट करियर कि करें तो उन्होंने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेला है. जिसमें 33.56 की औसत के साथ 839 रन बनाया है. हनुमा ने 5 अर्धशतक जबकि 1 शतक को भी अपने नाम किया है. हनुमा (Hanuma Vihari) इंग्लैंड की पिच से पूरी तरह वाकिफ हैं ऐसे में टीम इंडिया को उनका फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: WTC से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस विदेशी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा

Hanuma Vihari ICC WTC Final 2023