Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. अब से कुछ ही दिनों में बाकी बचे तीन मैचों के लिए भारत की टीम का ऐलान होने वाला है. संभव है कि इन तीन मैचों से शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत कि टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. . उनकी जगह लंबे समय से टीम इंडिया बाहर चल रहे खिलाड़ी की वापसी हो सकती है. एक साल से ज्यादा समय के बाद यह खिलाड़ी भारतीय जर्सी में नजर आ सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
Shubman Gill की जगह ये खिलाड़ी शामिल हो सकता
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उनका निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. गिल ने इस मैच में केवल 23 रन बनाये. सिर्फ इस पारी में ही नहीं बल्कि पिछली 9-10 पारियों में उनका स्कोर यही रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों से अपनी जगह भारत कि टीम में खो देंगे. उनकी जगह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है. क्योंकि उनका हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है. हाल ही में उन्होंने आंध्र के लिए खेलते हुए शानदार पारी खेली थी.
रणजी में हनुमा विहारी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला
30 साल के हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार पारी खेलकर एक बार फिर चयनकर्ताओं के सामने अपने नाम का दावा ठोका है. विहारी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 347 गेंदों का सामना करते हुए 52.74 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. उन्होंने ये पारी ऐसे समय में खेली जब शुभमन गिल (Shubman Gill)अपनी खराब फॉर्म से गुजर रही है. उनकी ये पारी टीम इंडिया की वापसी करा सकती है.
हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में इसलिए भी चुना जा सकता है. क्योंकि विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जड़ेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में विहारी अनुभव को पूरा सकते है.
हनुमा विहारी का अंतरराष्ट्रीय करियर
आपको बता दें कि हनुमा विहारी भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य थे. फिर उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अब तक वह वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं. विहारी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मध्यक्रम में टीम को मजबूती प्रदान की. उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 की औसत से 839 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं.