हनुमा विहारी ने रचा इतिहास, 13 साल बाद साउथ जोन को जिताई दिलीप ट्रॉफी, पुजारा-सूर्या और पृथ्वी के जबड़े से छीनी जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Duleep Trophy 2023: हनुमा विहारी ने रचा इतिहास, 13 साल बाद साउथ जोन को बनाया चैंपियन, पुजारा-सूर्या के जबड़े से छीनी जीत

Duleep Trophy 2023: साउथ जोन और वेस्ट जोन (West Zone vs South Zone) के बीच दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें हनुमा विहारी की अगुवाई वाली साउथ जोन की टीम में इस खिताबी मुकाबले को 75 रनों से जीत लिया. इस पूरे टूर्नामेंट में हनुमा विहारी की टीम से शानदार प्रदर्शन किया. इस टीम की कड़ी मेहनत के बाद साउथ जोन ने 13 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर इतिहास रच दिया.

South Zone ने जीता Duleep Trophy 2023 का खिताब

publive-image Duleep Trophy 2023

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की अगुवाई वाली साउथ जोन (South Zone) ने दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) का फाइनल मुकाबला  76 रनों से जीत लिया. इस मुकाबले में साउथ जोन के सभी प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया.

साउथ जोन पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  10 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्ट जोन की टीम 146 रनों पर ही ढेर हो गई और साउथ की टीम को दूसरी पारी में 63 रनों बढ़त हासिल हुई.

वही दूसरी पारी में साउथ जोन ने दूसरी पारी में 230 रन बनाए और वेस्ट जोन के सामने जीत के लिए 293 रनों का लक्ष्य रखा.लेकिन पुजारा पृथ्वी शॉ और सरफराज खान के खराब प्रदर्शन के वेस्ट दूसरी पारी में 222 पर सिमेट गई. जिसकी वजह से साउथ जोन ने इस खिताबी मुकाबले को 76 रनों से अपने नाम कर लिया.

पुजारा, पृथ्वी शॉ और सरफराज ने किया खराब प्रदर्शन

Sarfaraz Khan की खुल गई पोल, इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम पर बने बोझ, आंकड़े देख आ जाएगी शर्म Sarfaraz Khan

वेस्ट जोन (West Zone) की टीम कागज पर साउथ जोन के सामने काफी मजबूत नजर आ रही थी. क्योंकि उनके पास चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ और सरफराज जैसे धुरधंर बल्लेबाज थे. लेकिन इन सभी खिलाड़ियों ने उम्मीद से कही ज्यादा खराब प्रदर्शन किया.

सरफराज खान ने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 48 रन बनाए. जबकि पुजारा ने 9 और 15 रन ही बना सके.  वहीं अगर पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पूरे सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. फाइनल मुकाबले में उनसे बड़ी उम्मीदें थी लेकिन वह 65 और 7 रन ही बना सकें. जबकि कप्तान प्रियांक पांचाल दूसरी में 95 रन बनाए.

यह भी पढ़े: Sarfaraz Khan की खुल गई पोल, इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम पर बने बोझ, आंकड़े देख आ जाएगी शर्म

Hanuma Vihari West Zone vs South Zone Duleep Trophy 2023