Shubman Gill: हैदराबाद में टीम इंडिया को मेहनान टीम इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम घरेलू स्थिति में एक शेष रहते हुए 231 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. इस मैच में मिली हार का ठिकरा खराब बल्लेबाजी पर फोड़ा जा रहा है. कोई बल्लेबाज पिच समय बिताते हु बड़ी पारी नहीं खेल सका.
जिसका परिणामस्वरूप भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा विराट कोहली की गैर मौजूदगी में नबंर-3 पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरी पारी में अपना खात भी नहीं खोल सकें. लेकिन, इस पोजिशन पर खेलने के लिए प्लेयर बड़ा किरदार अदा कर सकता है. उस खिलाड़ी किंग कोहली भी तारीफ कर चुके हैं. आइए जानते हैं कौन है वह धुरंधर खिलाड़ी?
नबंर-3 पर Shubman Gill से बीस साबित होगा यह खिलाड़ी!
शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के उबरते खिलाड़ियों में एक है. लेकिन, पिछले कुछ महिनों में उनकी खरबा बल्लेबाजी से सवाल उठने शुरु हो गए हैं. गिल इस समय आउट ऑफ फॉर्म है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें नबंर-3 पर बल्लेबाजी करने लिए भेजा गया. इंग्लैंड के खिलाफ भी पहली पारी में बेरंग दिखे.
जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में इस पोजिशन पर खेलने की महारथ रखने वाले हनुमा विहार (Hanuma Vihari) को चांस दिया जा सकता है. विराट कोहली आगामी 3 टेस्ट मैचों में वापसी नहीं करते हैं चयनकर्ता गिल को बाहर कर विहारी को स्क्वाड में शामिल करने का विचार कर सकते हैं.
हनुमा विहार रणजी में जमकर कूट रहे हैं रन
गिल ने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट मैचों की 38 इनिंग में हिस्सा लिया है. इस दौरान उनके बल्ले से 1063 रन निकले हैं. औसत करीब 30 का रहा है. ऐसे में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हनुमा विहार (Hanuma Vihari) को चुना जा सकता है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 51 और विजय हजारे में राजस्थान के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली थी.
हनुमा विहार भारत के लिए 16 टेस्ट खेल चुके हैं. जिनकी 28 पारियों में करीब 34 की औसत से 839 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिले. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 50 से ऊपर का औसत है और 9 हजार रनों का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है. इन स्टेट्स को देखने के बाद हनुमा विहारी हर मामले मे गिल से 19 नहीं बीस साबित हैं.