हनुमा विहारी ने जताई चिंता, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को खलेगी सबसे बड़े मैच विनर की कमी

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Hanuma Vihari ने जताई चिंता, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को खलेगी सबसे बड़े मैच विनर की कमी

Hanuma Vihari: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत 22 नबंर से होगी। 5 मैचों की इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उस समय हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भी भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा थे।

विहारी ने कंगारु गेंदबाजों को काफी परेशान किया था। उनका साथ एक ऐसे दिग्गज बल्लेबाज ने दिया था जो इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। हनुमा विहारी ने भी इस खिलाड़ी को लेकर चिंता जताई है।

Border Gavaskar Trophy 2024-25 में इस खिलाड़ी की खलेगी कमी

हनुमा विहारी ने कहा है कि इस बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का सामना करेगी तो उन्हें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की कमी सबसे ज्यादा खलेगी। पिछली बार पुजारा ने कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों को थकाने का काम किया था। 2020-21 में पुजारा के बल्ले से 271 रन निकले थे। उन्होंने पूरी सीरीज में 928 गेंदे खेली थी। इससे पहले भी पुजारा ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1258 गेंदे खेल कर 521 रन बनाए थे।

Cheteshwar Pujara को लेकर Hanuma Vihari ने क्या कहा?

जियो सिनेमा द्वारा आयोजित एक बातचीत में हनुमा विहारी ने पुजारा को लेकर कहा,

"पुजारा की कमी खलेगी। वह भारतीय टीम के लिए पिछली दो सीरीज में बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ साबित हुए थे। उन्होंने चोटें खाई, उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी की, वह लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे, उन्होंने नई गेंद का सामना किया, उन्होंने रन बनाए। पुजारा ने बाद में आने वाले अन्य बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर दिया। तो अब उनकी भूमिका कौन निभाएगा, ये मेरे लिए एक प्रश्न चिह्न है।"

उन्होंने आगे कहा,

"वर्तमान में मैं ये कहूंगा की हमारे पास एक आक्रमक बल्लेबाजी क्रम है। सभी अपने शॉट्स खेलना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि विराट ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जो बल्लेबाजी क्रम में टिक सकते हैं और अधिक समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं।"

यहां देखें Border Gavaskar Trophy 2024-25 का शेड्यूल

22-26 नवंबर 2024 – पर्थ स्टेडियम, पर्थ

6-10 दिसंबर 2024 – एडिलेड ओवल, एडिलेड (डे/नाइट)

14-18 दिसंबर 2024 – गाबा, ब्रिस्बेन

26-30 दिसंबर 2024 – एमसीजी, मेलबर्न

3-7 जनवरी 2025 – एससीजी, सिडनी

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश फैंस की हुई पिटाई

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG टेस्ट सीरीज के फैसले पर बुरी तरह भड़का ये विदेशी क्रिकेटर, बोले- ये बेहद बकवास फैसला है

ind vs aus cheteshwar puajra Hanuma Vihari border gavaskar trohpy 2024-25