"उसकी वजह से मुझे...", टीम इंडिया से निकाले जाने पर छलका हनुमा विहारी का दर्द, राहुल द्रविड़ पर किया सनसनीखेज खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"उसकी वजह से मुझे...", टीम इंडिया से निकाले जाने पर छलका Hanuma Vihari का दर्द, राहुल द्रविड़ पर किया सनसनीखेज खुलासा

Hanuma Vihari: मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद हनुमा को भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. फिलहाल आंध्रप्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे इस खिलाड़ी ने बिहार पर जीत के बाद भारतीय टीम में अपनी वापसी और हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर अहम बयान दिया है जो काफी सुर्खियों में है.

टीम इंडिया में हो सकती है मेरी वापसी

Hanuma Vihari Hanuma Vihari

भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि, भारतीय टीम का सदस्य न होने की वजह से मैं काफी निराश हूँ लेकिन मैं करियर के उस मोड़ पर हूँ जहां ज्यादा से ज्यादा रन बनाना मेरी प्राथमिकता है. मौजूदा रणजी सीजन में मेरे बल्ले से रन निकल रहे हैं. अगर पूरे सीजन में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा तो टीम इंडिया में मेरी वापसी का रास्ता खुल सकता है. बता दें कि विहारी रणजी ट्रॉफी 2024 में 5 मैचों की 7 पारियों में 1 शतक और 2 शतक लगाते हुए 365 रन बना चुके हैं.

राहुल द्रविड़ पर क्या कहा?

Hanuma Vihari Hanuma Vihari

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कहा कि, "हाल के समय में मेरी भारतीय टीम के कप्तान या कोच से कोई बात नहीं हुई है. मैंने जब अपना आखिरी टेस्ट खेला था उसके बाद राहुल द्रविड़ से मेरी बात हुई थी. उन्होंने उस समय मेरी बल्लेबाजी में मौजूद कमियों पर बात की थी और उसे दूर करने का सूझाव दिया था. मैं लगातार उस पर काम कर रहा हूँ."

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में यादगार प्रदर्शन

Hanuma Vihari Hanuma Vihari

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. इस सीरीज में विहारी का अहम योगदान रहा था. 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया तो दूसरा मैच भारत ने जीता था. तीसरा मैच ड्रॉ रहा था और इसे ड्रॉ कराने में विहारी की अहम भूमिका रही थी. अश्विन के साथ मिलकर उन्होंने 42.4 ओवर तक कंगारुओं को विकेट से दूर रखा और मैच को ड्रॉ करवाया था. उस पारी में विहारी ने 161 गेंदों में 23 रन बनाए थे.

जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले विहारी ने 16 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 839 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 विकेट झटके हैं. हाल के कुछ टेस्ट मैचों में भारतीय मध्यक्रम बिखरा है ऐसे में हनुमा विहारी को एकबार फिर टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को रणजी खेलने में आती है शर्म, खराब फॉर्म के बाद भी दूसरे प्लेयर्स की खा रहे हैं जगह 

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की T20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

team india Ind vs Eng Hanuma Vihari