टीम इंडिया के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते प्लेइंग XI में ज्यादा मौके नहीं मिल पाते हैं। हर खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन कई बार टीम के संतुलन और भलाई को देखते हुए खिलाड़ियों को बाहर बिठा दिया जाता है। लेकिन ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपने निजी स्वार्थ को किनारे करते हुए टीम के लिए अपनी पोजीशन कुर्बान कर देते हैं। कुछ ऐसे ही खिलाड़ी हनुमा विहारी है।
जब Hanuma Vihari ने कहा मुझे टीम से बाहर कर दो
टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का एक किस्सा शेयर किया है। जिससे साफ नजर आता है कि हनुमा विहारी अपने करियर की परवाह किए बगैर हमेशा टीम के हित के बारे में सोचते हैं। आर श्रीधर ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि हनुमा विहारी ने साल 2019 में खुद को टीम के फायदे के लिए 2 मैचों में बाहर बिठाने की वकालत कर दी थी। श्रीधर ने कहा कि
"साल 2019 में वाइजैग टेस्ट के दौरान, मुझे याद है कि हनुमा विहारी मेरे पास आए और कहा कि सर मुझे इस टेस्ट मैच में और अगले टेस्ट मैच में नहीं खेलना चाहिए। हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलना चाहिए क्योंकि जिस तरह की बल्लेबाजी हमारी टीम कर रही है उसे देखते हुए हमें 6 बल्लेबाजों की जरूरत नहीं।"
Hanuma Vihari का टेस्ट करियर
फील्डिंग कोच आर श्रीधर का खुलासा वाकई बेहद चौकाने वाला है। क्योंकि हनुमा (Hanuma Vihari) को सिर्फ टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता है। इसीलिए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिलता है। हालांकि टीम इंडिया में उनकी काबिलियत को देखते हुए मुश्किल टीमों के खिलाफ और भारत के बाहर ही मौका दिया जाता है।
हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर में अबतक सिर्फ 13 टेस्टमैच खेले हैं, जबकि उन्होंने साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने करियर में हनुमा ने 34 की औसत से 684 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।
IND vs SL टेस्ट सीरीज में मिलेगा मौका
अब 4 मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है, इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को चयनकर्ताओं में टीम इंडिया में शामिल नहीं किया है। ऐसे में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को इन 2 बल्लेबाजों की गैर मौजूदगी में टीम में लगातार मौके मिल सकते है, इसके संकेत कप्तान रोहित शर्मा ने भी दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ भारत पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेलेगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए बैंगलोर का रुख किया जाएगा।