रजत पाटीदार की जगह ये 3 खिलाड़ी हैं टेस्ट टीम में शामिल होने के असली हकदार, 20 हजार रन बनाने वाला लिस्ट में शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rajat Patidar की जगह ये तीन खिलाड़ी हैं टेस्ट टीम में शामिल होने के असली हकदार, 20 हजार रन बनाने वाला लिस्ट में शामिल

Rajat Patidar: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप ने डेब्यू किया है. इन 4 में सिर्फ पाटीदार (Rajat Patidar) ही एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है. 3 टेस्ट की 6 पारी में 2 बार शून्य पर आउट होते हुए वे कुल 63 रन बना सके हैं. डेब्यू इनिंग में बनाया 32 का स्कोर उनका सर्वाधिक है. खराब प्रदर्शन के बाद अब उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप करने की मांग होने लगी है.आईए देखते हैं कि उनकी जगह किन तीन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद युवा खिलाड़ियों को मौका देने के नाम पर टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया. लेकिन रजत पाटीदार (Rajat Patidar) जैसे खिलाड़ी जहां लगातार फ्लॉप हो रहे हैं वहीं पुजारा रणजी ट्रॉफी में जमकर रन बना रहे हैं.

रणजी ट्रॉफी 2024 के 8 मैचों की 13 पारियों में 69.08 की औसत से पुजारा 829 रन बना चुके हैं. इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. उनका टॉप स्कोर नाबाद 243 है. इस प्रदर्शन के बाद पाटीदार की जगह टीम इंडिया में एक बार फिर से पुजारा को एंट्री दी जानी चाहिए ताकि भारत की मध्यक्रम बल्लेबाजी मजबूत हो सके.

हनुमा विहारी

Hanuma Vihari Hanuma Vihari

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. जुलाई 2022 में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है और मौजूदा रणजी ट्रॉफी में वे 8 मैचों की 13 पारियों में 522 रन बना चुके हैं. विहारी टेस्ट फॉर्मेट के लिए एक शानदार खिलाड़ी हैं.

मध्यक्रम को मजबूती देने के अलावा वे गेंदबाजी भी कर सकते हैं. 16 टेस्ट के करियर में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 839 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी के नाम 5 विकेट भी दर्ज हैं. वे एक ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकते हैं. इसलिए कई मैचों में भारत को जीत दिला चुके इस खिलाड़ी को एक मौका जरुर मिलना चाहिए.

रिंकू सिंह

Rinku Singh Rinku Singh

चेतेश्वर पुजारा को युवा खिलाड़ियों को मौका देने के नाम पर टीम से ड्रॉप किया गया था इसलिए अगर टीम वाकई टेस्ट स्कवॉड में युवाओं को चाहती है तो फिर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका दे. रिंकू का टी 20 और वनडे में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन रहा है और वे इसे टेस्ट क्रिकेट में भी दोहराने की क्षमता रखते हैं. ये खिलाड़ी 47 प्रथम श्रेणी मैचों की 69 पारियों में 54.70 की औसत से 7 शतक और 20 अर्धशतक लगाते हुए 3173 रन बना चुका है.

ये भी पढ़ें- W,W,W… IPL 2024 से पहले खूंखार फॉर्म में लौटे हार्दिक पंड्या, 3 ओवर में झटके इतने विकेट, अपने दम पर जिताया मैच!

ये भी पढ़ें- “IPL का शेर, इंटरनेशनल में ढेर”, रजत पाटीदार के फ्लॉप प्रदर्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास

team india cheteshwar pujara Hanuma Vihari Rinku Singh Rajat Patidar