Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में 11 से 17 जनवरी के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान कर दिया गया है. टीम में मध्यक्रम बल्लेबाज और विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जगह नहीं मिली है. अय्यर को जगह नहीं मिलने के बाद उनके टी 20 विश्व कप खेलने को लेकर सवाल पैदा हो गया है. सोशल मीडिया पर अय्यर को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी चल रही है.
Shreyas Iyer ड्रॉप हुए या ब्रेक दिया गया?
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की हमेशा कमी रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वे बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उन्हें अफगान टी 20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. अब सोशल मीडिया पर फैंस इस फैसले को लेकर बटे हुए हैं. कुछ का कहना है कि अय्यर को खराब प्रदर्शन की कीमत चुकानी पड़ी है और उन्हें ड्रॉप किया गया है वहीं कुछ का मानना है कि उन्हें रेस्ट दिया गया है.
इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए जगह
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ ही रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी भी अफगान सीरीज का हिस्सा नहीं है. रवींद्र जडेजा की जगह एक हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को मौका दिया जा सकता था. विहारी में टी 20 क्रिकेट के लिए जरुरी क्षमता और प्रतिभा है लेकिन उन्हें टीम इंडिया में कभी वैसे मौके नहीं मिले जितने अन्य खिलाड़ियों को मिले हैं या मिल रहे हैं.
गेंद और बल्ले से कर सकते हैं कमाल
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम इंडिया एक टेस्ट क्रिकेटर समझ बैठी है. यही वजह है कि वे अबतक सिर्फ 16 टेस्ट खेल पाए हैं जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और 5 अर्धशतक, 1 शतक के साथ 839 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी ले चुके हैं. लेकिन उन्हें वनडे और टी 20 में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. 30 साल के इस खिलाड़ी को अगर मौका दिया जाता है तो वो न सिर्फ भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूत करेगा बल्कि गेंदबाजी में भी गहराई लाएगा. साथ ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) समेत कई खिलाड़ियों के लिए खतरा भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6… रणजी ट्रॉफी में आया रियान पराग का तूफान, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 155 रन
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने बना लिया मन, 35 साल के इस खिलाड़ी को अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, जिता चुका है ICC ट्रॉफी