टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोच ने टीम को दिया बड़ा झटका, अचानक पद से इस्तीफा देकर चौंकाया, सदमें में खिलाड़ी और बोर्ड

author-image
Pankaj Kumar
New Update
hamilton-masakadza-steps-down-as-zimbabwe-director-of-cricket-as-team-did-not-qualify-for-t20-world-cup-2024

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में टी 20 विश्व कप का आयोजन होना है. विश्व कप के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है जिसमें कई नई और छोटी टीमें भी शामिल हुई हैं. सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी भी शुरु कर दी है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी टीम को बड़ा झटका लगा है. इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही अब तक कई बोर्ड ने अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव किये हैं. किसी ने नया कोच तो किसी ने अनुभवी मेंटोर को अपनी स्टाफ का हिस्सा बनाया है. इसी बीच इस दिग्गज ने अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है.

इस दिग्गज ने टीम की हार के बाद दिया इस्तीफा

Hamilton Masakadza Hamilton Masakadza

टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले जिंबाब्वे को बड़ा झटका लगा है. जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket Board) के निदेशक हैमिल्टन मस्कादजा (Hamilton Masakadza) ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया है. 3 महीने के भीतर टीम को ये दूसरा बड़ा झटका लगा है. 3 महीने पहले टीम के हेड कोच रहे डेव ह्यूटन ने भी अपना पद छोड़ दिया था.

क्या है इस्तीफे का कारण?

Hamilton Masakadza Hamilton Masakadza

एक तरफ पापूआ न्यू गिनी और युगांडा जैसी नई और कमजोर टीमों ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालिफाई कर लिया है वहीं दूसरी तरफ जिंबाब्वे जैसी पुरानी और मजबूत टीम विश्व कप में क्वालिफाई करने से चूक गई है. जिंबाब्वे को क्वालिफायर्स में युगांडा जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा था. टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद ही डेव ह्यूटन के बाद हैमिल्टन मस्कादजा (Hamilton Masakadza) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

बेहतर खेल के बावजूद T20 World Cup 2024 में जगह नहीं बना सकी

Zimbabwe Cricket Team Zimbabwe Cricket Team

जिंबाब्वे के खेल में पिछले 1-2 वर्षों में काफी सुधार दिखा लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम बड़े इवेंट में जगह नहीं बना पा रही है. लगातार अच्छा खेलने के बाद भी ये टीम विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी और अब टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से भी बाहर है. मौजूदा स्थिति में जिंबाब्वे की हालत एशिया और अफ्रीका के बेहद कमजोर टीमों के जैसी हो गई है.

ये भी पढ़ें- W,W,W,W…, हसन अली ने वर्ल्ड कप से पहले काटा बवाल, सिर्फ 15 रन देकर झटके विकेट पर विकेट

ये भी पढ़ें- बुमराह को कपिल देव की बेइज्जती करना पड़ा भारी, फिर दिग्गज ने दिया ऐसा जवाब, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक की चैट वायरल

zimbabwe cricket team Zimbabwe Cricket Board T20 World Cup 2024